तमिलनाडु में एलफिस्टन ब्रिज जैसा हादसा, सरकारी बस डिपो की छत गिरने से 8 की मौत
दिवाली के दूसरे दिन तमिलनाडु के नागापट्टिनम में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। शुक्रवार की सुबह तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (टीएनएसटीसी) की 60 साल पुरानी बिल्डिंग के एक हिस्से की छत ढहने से 8 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक मरने वाले सभी लोग टीएनएसटीसी के कर्मचारी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीएनएसटीसी के कर्मचारी दो मंजिला बस डिपो की बिल्डिंग में सो रहे थे कि तभी अचानक सुबह 3.30 बजे बिल्डिंग के एक हिस्से की छत गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 8 कर्मचारियों की मौत हो गई। बता दें कि बिल्डिंग 1952 में बनी थी। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घायल कर्माचारी खतरे से बाहर हैं। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। दिवाली का दूसरा दिन होने की वजह से बस स्टेशन में काफी भीड़ थी, इसलिए कहा जा रहा है कि मलबे के नीचे दबे हुए लोगों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है।
टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) के मुताबिक घायलों की पहचान वेंकटेश, सेंथिल और प्रेम कुमार नाम से हुई है। तीनों को ही नागापट्टिनम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नागापट्टिनम जिला के कलेक्टर डॉक्टर सी सुरेश कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं कहा जा रहा है कि राज्य परिवहन मंत्री एम.आर. विजयभास्कर भी घटनास्थल का दौरा करने जाएंगे। इससे पहले भी मुंबई के एलफिस्टर ब्रिज हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी। सितंबर में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भी ऐसी ही एक घटना घटी थी। यहां 70 साल पुरानी बिल्डिंग के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक 5 साल का बच्चा भी था।