डर्बीशायर ने देखा शाहिद अफरीदी का तूफान, 42 गेंदों में ठोक दिया पहला टी20 शतक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है। उन्होंने डर्बी में नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट के क्वॉटर फाइनल में हैंपशायर की ओर से खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ 42 गेंदों में शतक ठोक दिया। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाए। यह अफरीदी की पहली टी20 सेंचुरी है। उनके शानदार शतक की बदौलत हैंपशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 249 रन बनाए। 250 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी डर्बीशायर की टीम 19.5 ओवरों में 148 पर अॉल आउट हो गई और हैंपशायर 101 रनों से मैच जीत गया।

इस मैच में डर्बीशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान के इस अॉलराउंडर खिलाड़ी को ओपनिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में खेलते हुए डर्बीशायर के बल्लेबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज केलविन डिकिन्सन के साथ पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। केलविन तो 18 रन बनाकर चलते बने। लेकिन मैदान पर अफरीदी का तूफान जारी रहा। इसके बाद उन्होंने हैंपशायर के कप्तान जेम्स विंस के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। अफरीदी का विकेट न्यू जीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी ने लिया। शॉर्ट गेंद को मारने के चक्कर में वह फाइन लेग एरिया पर खड़े मेन कॉटन को कैच थमा बैठे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *