सोनिया गांधी-राहुल गांधी ही बन सकते हैं अगले पार्टी अध्यक्षः मणिशंकर अय्यर
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि सिर्फ मां-बेटा (सोनिया गांधी-राहुल गांधी) ही पार्टी अध्यक्ष बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल पहले ही कह चुके हैं वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
रविवार को उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष मां या बेटा ही बन सकता है। राहुल पहले ही कह चुके हैं कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। चुनाव के लिए लोगों की जरूरत पड़ती है। अगर सामने कोई प्रत्याशी है ही नहीं और सिर्फ एक ही उम्मीदवार हुआ, तो आप कैसे चुनाव कराएंगे।
वहीं, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की दिल्ली यूनिट शनिवार को चाह रही थी कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष की गद्दी संभालें। हाल ही में इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स भी सामने आई थीं, जिनमें कहा गया था कि राहुल इस महीने के अंत तक पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी संभाल सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए 10 अक्टूबर के आसपास नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके नतीजे 25 अक्टूबर तक घोषित किए जाएंगे।