7th Pay Commission: तीन गुना तक बढ़ा इन कर्मचारियों का ‘ड्रेस’ भत्ता, यहां है पूरी डिटेल

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद राजनयिकों और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारियों को मिलने वाले ड्रेस भत्ते को बढ़ा दिया गया है। यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधान मंत्री और उनके परिवारों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। आधिकारिक आदेश के मुताबिक ऑपरेशनल ड्यूटी पर रहने वाले एसपीजी ऑफिसर्स को 27,800 रुपये सालाना और नॉन ऑपरेशनल ड्यूटी करने वालों को सालाना 21,225 रुपये का ड्रेस भत्ता मिलेगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से पहले इन सभी को 9,000 रुपये सालाना ड्रेस का भत्ता मिलता था। एसपीजी गार्ड पीएम मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा जैसे लोगों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं।

वेतन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में ड्रेस भत्ता के रूप में 10,000 रुपये की वार्षिक बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। पैनल की रिपोर्ट की जांच वित्त सचिव अशोक लवासा की अध्यक्षता में भत्तों के लिए बनाई गई एक समिति ने की थी। सातवें वेतन आयोग ने विभिन्न सरकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाले 196 भत्तों की जांच की है। वित्त मंत्रालय ने हाल ही में जारी आदेश को बताया है कि भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलने वाला भत्ता पहले की तरह बढ़ाया जाता रहेगा, इसे 50 फीसदी बढ़ाया गया है। अपनी ग्रेड पे के मुताबिक विदेश में पोस्टिड आईएफएस ऑफिसर्स अपनी यूनिफॉर्म के लिए 5,625 रुपये से लेकर 10,625 रुपये तक प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *