सोनीपत ब्लास्ट केस में आतंकी अब्दुल करीम टुंडा दोषी करार, मंगलवार को होगा सजा का ऐलान
हरियाणा की सोनीपत कोर्ट ने आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को साल 1996 में हुए सोनीपत ब्लास्ट में दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान कल (10 अक्टूबर) को किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस ने टुंडा को 2013 में भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था।
बता दें कि 28 दिसंबर 1996 को हरियाणा के सोनीपत में दो स्थानों पर बम धमाके किए गए थे। इन धमाकों में एक दर्जन लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इंदिरा कालोनी के रहने वाले सज्जन सिंह के बयान के आधार पर केस दर्ज किया था। इसी मामले में लश्कर-ए-तैएबा के आतंकी टुंडा का नाम आया था।
यूपी के पिलखुआ का रहने वाल सैयद अब्दुल करीम उर्फ टुंडा कई अन्य मामलों में भी आरोपी है। मुंबई, दिल्ली, रोहतक, हैदराबाद और जालंधर में हुए आतंकी हमलों में भी उसका नाम है। इन हमलों में 20 से ज्यादा मारे गए थे और 400 से करीब घायल हो गए थे।