‘बाहुबली’ बन गये तेजस्वी यादव: 27 अगस्त को RJD की मेगा रैली से पहले पटना में लगे पोस्टर

‘घनघोर निराशा छाई है, भारत पे विपदा आई है, जात धरम के नाम पे, पूरे देश में आग लगाई है।’ ये वाक्य लिखे हैं बिहार की राजधानी पटना में 27 अगस्त को प्रस्तावित आरजेडी की मेगा रैली के लिए जारी पोस्टर में। देश बचाओ, भाजपा भगाओ नाम से आयोजित की जा रही इस रैली में आरजेडी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और लोगों से इस रैली में पहुंचने की अपील की गई है। वहीं इस रैली के लिए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाहुबली अवतार में नजर आ रहे हैं। पटना में जगह-जगह तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टर्स में तेजस्वी यादव को ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के नायक के रुप में दिखाया जा रहा है। पोस्टर में लिखा है जिया हो लालू के लाल। इसमें तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव की भी तस्वीर लगी है। लेकिन इस पोस्टर में उन्हें काफी कम जगह दी गई है। ये पोस्टर पटना समेत पूरे बिहार में इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।

यूं तो आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इस रैली का ऐलान तभी किया था जब बिहार में नीतीश कुमार के साथ उनकी पार्टी सत्ता में थी। लेकिन नीतीश कुमार द्वारा ये बीजेपी से दोस्ती जोड़ लेने के बाद लालू के लिए इस रैली को सफल बनाना प्रतिष्ठा का विषय बना है। लालू यादव रैली के जरिये पटना से लेकर दिल्ली तक विपक्ष की एकता का संदेश देना चाहते हैं। लिहाजा उन्होंने लगभग सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं को इस रैली में आंमत्रित किया है। पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस रैली के लिए लोगों को आह्वान करते हुए तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘ हमारा संघर्ष सत्ता के लिए नहीं है, सत्ता तो आती-जाती रहती है। “देश बचाओ,भाजपा भगाओ रैली” वैचारिक लड़ाई का आगाज है।’ नीतीश कुमार के साथ सत्ता से अलग होने के बाद तेजस्वी यादव पूरे बिहार में जनादेश अपमान यात्रा भी कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *