कांगो में तैनात भारतीय जवानों पर विद्रोहियों का हमला, मिला मुंहतोड़ जवाब, दो विद्रोही ढेर
कांगो में यूएन के मिशन के तहत तैनात भारतीय सेना के जवानों ने विद्रोहियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना के अधिकारियों के मुताबिक 6 अक्टूबर को हथियारबंद ‘मे-मे’ विद्रोहियों ने भारतीय सेना की लुबेरो चौकी पर हमला कर दिया था। यह चौकी नोर्थ किवु के मुख्य शहर गोमा से उत्तर में 300 किलोमीटर दूर स्थित है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में एक रक्षा अधिकारी के हवाले से लिखा है, ‘साल 2017 की शुरुआत से ही विद्रोही नोर्थ और साउथ किवु में लगातार सेना की चौकियों पर हमला कर रहे हैं। 6 अक्टूबर को भारतीय सेना की टुकड़ी ने उनके हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। ऑपरेशन के दौरान दो विद्रोहियों को मार गिराया गया और दो अन्य घायल हो गए। इस कार्रवाई में दो भारतीय सेना के दो जवानों को भी चोट पहुंची है।’