अगर रोजगार नहीं बढ़ाए गए तो 5-10 सालों में लोगों के गुस्सा नियन्त्रण से हो जाएगा बाहर- राहुल गांधी
गुजरात दौर पर पहुंचे राहुल गांधी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पीएम प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने भारत में रोजगार की बढ़ती मांग पर सवाल खड़े किए जनसभा पर बातकरते हुए उन्होंने कहा कि अगर नौकरी देने की औसत ये ही रहा तो 5 से 10 सालों में गुस्सा इतना बढ़ जाएगा कि जिससे संभालना मुश्किल हो जाएगा। राहुल गांधी ने साथ में ये भी कहा कि उनकी सरकार का नौकरी देने की रिकॉर्ड बीजेपी से बेहतर रहा है हालाकिं तब भी ये 10 के स्केल पर मात्र पांच ही है।
राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में भारी इजाफे के दावे वाली मीडिया रिपोर्ट पर ‘चुप्पी’ को लेकर भी ्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के दूसरे चरण की शुरुआत इस मुद्दे को उठाते हुए की। सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डा पहुंचे राहुल शहर के हाथीजण इलाके में पहुंचे जहां से एक विशेष बस से उनका दौरा शुरू हुआ।
समाचार वेबसाइट ‘द वायर’ की एक रिपोर्ट पर आधारित अखबारों की खबरों का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि शाह के बेटे के स्वामित्व वाली कंपनी का टर्नओवर थोड़े से समय में 16,000 गुना बढ़ गया।राहुल ने खेड़ा जिले के कमला गांव में कहा, ‘‘यह अजीब बात है। 2014 में यह कंपनी कुछ नहीं थी। मोदी जी सत्ता में आए और ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ की शुरुआत की, फिर नोटबंदी और जीएसटी का कदम उठाया। इसने छोटो कारोबारियों और किसानों को तबाह कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘परंतु इस दौरान एक कंपनी सामने आती है। वह कंपनी 2014 में कुछ नहीं थी लेकिन कुछ महीनों के भीतर यह इतनी बड़ी हो गई कि इस कंपनी की कीमत 50,000 रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये हो गई।’’ गुजरात में उद्यमिता का हवाला देते हुए राहुल ने सवाल किया कि क्या यहां कारोबार कर रहे लोग ऐसा :जय शाह की कंपनी की तरह: कर सकते हैं।
मोदी के ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ वाले बयान का उल्लेख करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘अब अमित शाह के बेटे की कंपनी 16,000 गुना बढ़ गई तो मोदी जी खामोश हो गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी जी ने एक और बात कही थी कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते, बल्कि देश के खजाने के चौकीदार बनना चाहते हैं। अब चौकीदार कहां चला गया?’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर राजग सरकार पर निशाना साधा और कहा कि माल एवं वस्तु कर :जीएसटी: की दर 18 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि भारत का मुकाबला चीन से है। चीन रोजाना 50,000 नौकरियां पैदा कर रहा है, लेकिन मोदी सरकार में भारत रोजाना सिर्फ 450 नौकरियां ही पैदा कर पा रहा है।