मेट्रो पर सड़कछाप राजनीति कर रहे हैं केजरीवाल: माकन
कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मेट्रो किराए के मामले में सड़कछाप राजनीति करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने इस मामले में केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि केंद्र और दिल्ली सरकार की इस लड़ाई में मेट्रो के भविष्य पर ग्रहण लग गया है। दिल्ली कांग्रेस के मुखिया अजय माकन का कहना है कि इन दोनों सरकारों की लड़ाई में मेट्रो को जापान से मिलने वाले ऋण पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेट्रो के विस्तार के लिए केंद्र सरकार का सहयोग बहुत जरूरी है।
माकन ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह बिल्कुल सच है कि मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन के साधनों का किराया कम होना चाहिए। जब तक केंद्र में कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार 10 साल तक रही लेकिन इस बीच मेट्रो के किराए में महज दो बार वृद्धि की गई जबकि केंद्र की भाजपा और दिल्ली में केजरीवाल की हुकूमत के दरम्यान यह किराया एक साल में ही दो बार बढ़ा दिया गया। उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि आज जो वह मेट्रो किराए को लेकर इतना हंगामा मचा रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि पांच महीनों से वे सो रहे थे क्या। उन्होंने कहा कि मई में ही यह तय हो गया था कि अक्तूबर में दोबारा किराया बढ़ेगा। मुख्य सचिव दिल्ली सरकार का, मेट्रो का प्रबंध निदेशक दिल्ली सरकार, कई अन्य अधिकारी सरकार के, इसके बावजूद किराया बढ़ाने का फैसला कैसे हो गया और केजरीवाल और उनकी सरकार ने उसी वक्त विरोध क्यों नही जताया। उन्होंने कहा कि मेट्रो का निर्माण जापानी बैंक द्वारा दिए गए ऋण से हो रहा है।