आपके स्मार्टफोन में इन 12 ऐप में से कोई भी है तो तुरंत हटा दें, हो सकता है हैक

गूगल स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाता है। गूगल के प्ले स्टोर से हम कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप गूगल के रिव्यू करने के बाद ही आता है। रिव्यू के बाद इस बात की संभावना काफी कम हो जाती है कि ऐप में वायरस या फिर स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचाने वाला कुछ होगा। हाल ही में गूगल ने प्ले स्टोर से काफी ऐप्स को हटा दिया है। गूगल ने सलाह भी दी है कि अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप मौजूद है तो उसे तुरंत अनइन्सटॉल कर दें। ऐसा गूगल ने इसलिए कहा है क्योंकि इनसे फोन में वायरस आने का खतरा है। इन सभी ऐप्स में ऐसी खामियां थीं कि हैकर्स आपके स्मार्टफोन के डेटा को आसानी से चोरी कर सकते थे।

गूगल ने प्ले स्टोर से जिन खतरनाक ऐप्स को हटाया है उनकी Apk फाइल अभी भी इंटरनेट पर मौजूद हैं। आप इन्हें अपने फोन में इन्सटॉल न करें। अगर पहले से आपके फोन में इनमें से कोई ऐप है तो उसे तुरंत हटा दें। इससे फोन पर वायरस का अटैक हो सकता है। आपका डेटा चोरी हो सकता है। दरअसल इन ऐप्स में फर्जी ऐड्स आते हैं। जिनसे हैकर्स आपका डेटा चोरी कर सकते हैं। जिन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया है ये सभी चीनी ऐप्स हैं। गूगल की सिक्युरिटी कंपनी ने Dubbed Judy नाम के इस वायरस को ढूंढा था। प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप्स के डाउनलोड्स भी काफी थे। कई ऐप्स के डाउनलोड 50 लाख तक के थे।

ये हैं वह ऐप
1- Judy’s Spa Salon
2- Chef Judy: Picnic Lunch Maker,
3- Fashion Judy: Snow Queen Style,
4- Animal Judy: Persian cat care,
5- Animal Judy Dragon care,
6- chef Judy: Halloween Cookies,
7- Animal Judy: Rabbit Care,
8- Fashion Judy: Vampire Style,
9- Animal Judy: Nine Tailed Fox,
10- Animal Judy: Sea otter care,
11- Judy’s Hospital: Pediatrics,
12- Chef Judy: Dalgona Maker

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *