तीन तलाक बैन पर डिबेट में चैनल ने लिखा- मुस्लिम महिलाओं के ‘मोदी भाईजान’, कांग्रेस ने उठाया सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (22 अगस्त) को लगातार तीन बार तलाक देकर निकाह तोड़ने (इंस्टैंट ट्रिपल तलाक) की रवायत को असंवैधानिक करार देते हुए बैन कर दिया। कोर्ट ने सरकार से इस बारे में छह महीने में कानून बनाने के लिए कहा। इस मुद्दे पर तमाम टीवी चैनलों ने डिबेट कराई। पर एक चैनल ने डिबेट में ऐसा कैप्शन लिखा जिससे सवाल उठने लगे कि मुस्लिम महिलाओं के संघर्ष को पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धि के तौर पर क्यों देखा जा रहा है और उनकी जीत का श्रेय पीएम को क्यों दिया जा रहा है? न्यूज18 टीवी चैनल पर आयोजित डिबेट मेें लिखा गया- मुस्लिम महिलाओं के ‘मोदी भाईजान’। यह डिबेट एंकर अमीष देवगन होस्ट करते हैं। डिबेट में शामिल एक पैनलिस्ट रागिनी नायक ने उनसे पूछ भी लिया कि मुस्लिम महिलाओं की बहादुरी का श्रेय पीएम मोदी को क्यों दिया जा रहा है? एंकर देवगन इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे सके, लेकिन भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा- रागिनी जी ठीक कह रही हैं कि शाह बानो की हिम्मत को भी इस फैसले का श्रेय देना चाहिए लेकिन 30 साल पहले भी एक सरकार थी जो कोर्ट के आदेश के बाद भी इस मुद्दे पर कोई पैसला नहीं ले पाई। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने कोर्ट में हलफनामा देकर इस मुद्दे पर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया था।