कश्मीर- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर पर अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी का फोटो लगाने पर विवाद
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का एक पोस्टर जम्मू कश्मीर सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया है। कश्मीर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में एक तरफ जहां इस पोस्टर में किरण बेदी, लता मंगेशकर, इंद्रिगा गांधी, सानिया मिर्जा, महबूबा मुफ्ती, मदर टेरेसा, कल्पना चावला की तस्वीर नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी और अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी भी नजर आ रही हैं। आसिया अंद्राबी अक्सर अपनी विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं।
आसिया अक्सर कश्मीर की आजादी और कश्मीर को पाकिस्तान में विलय करने की बात करती रही हैं। इस पोस्टर को बच्चियों की शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए दक्षिण कश्मीर में लगाया है। कमाल की बात ये है कि जब ये पोस्टर लगाया गया है उस समय आसिया अंद्राबी जेल में बंद हैं। आसिया अपने अलगाववादी विचारों के कारण पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ कई तरह के मामले दर्ज हैं जिनमें 14 अगस्त और 23 मार्च मतलब पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस और नेशनल डे के दिन पाकिस्तानी झंडा फैहराना भी शामिल है। इस पोस्टर के मीडिया में आने के बाद जम्मू और कश्मीर सरकार की तरफ से किसी ने इस पोस्टर पर कोई सफाई नहीं दी है। जम्मू और कश्मीर सरकार के प्रवक्ता ने भे भी अभी इस विवाद पर कुछ नहीं बोला है। बेटी बचाओ और बेटी पढाओ केंद्र सरकार की एक बेहद हाईप्रोफाइल योजना है।