ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पथराव के बाद गुवाहाटी के फैंस ऐसे कर रहे हैं प्रायश्चित

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज के गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद लौट रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बस पर पत्थर फेंकने की घटना के बाद अब भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगी है। गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में जहां कंगारू टीम रुकी थी, वहीं पर बाहर कुछ क्रिकेट फैंस ने सॉरी के पोस्टर के साथ उस शर्मनाक घटना के लिए माफी मांगते हुए नजर आए। भारतीय फैंस का ऑस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगना एक अच्छी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि गुवाहाटी में मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी होटल लौट रहे थे उसी वक्त पत्थर से बस पर हमला हुआ जिससे बस के शीशे टूट गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, ‘बुसारापा स्टेडियम से होटल लौटते वक्त रास्ते में किसी ने क्रिकेट बॉल के साइज़ का पत्थर बस के ऊपर फेंका। जिससे खिड़की का कांच बुरी तरह से टूट गया था। हालांकि उस सीट पर कोई भी खिलाड़ी या स्टाफ बैठा नहीं था। जिससे किसी भी तरह का नुकसान होने से बच सका।’

इस घटना के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच ने ट्वीट किया, ट्वीट के साथ फिंच ने लिखा, ‘होटल जाते समय रास्ते में टीम बस की खिड़की पर पत्थर फेंका गया। ये बहुत डरावना था।’

गुवाहाटी में सात साल बाद कोई मैच हुआ था। इससे पहले साल 2000 में मैच खेला गया था। सात साल बाद हुए मैच में टीम इंडिया के फैंस बेहद नाराज थे। इन्हीं नाराज फैंस में से किसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम बस पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी खिलाड़ियों की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *