राम रहीम मामला: पंचकुला पहुंचे 1.5 लाख डेरा समर्थक, बुलाई जा सकती है सेना

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के एक मामले में 25 अगस्त को आने वाले अदालती फैसले से पहले हरियाणा में अधिकतम सतर्कता बरती जा रही है लेकिन सरकार की सख्ती, निषेधाज्ञा के बावजूद पंचकुला में अब तक 1.5 लाख डेरा समर्थक पहुंच चुके हैं। राज्य सरकार ने बुधवार को कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए सेना की भी मदद ले सकती है। पंचकुला में इतनी बड़ी भीड़ को देखकर स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है। पंचकुला और चंडीगढ़ में स्कूल, कॉलेज, दुकानें, और व्यावसायिक गतिविधियां बंद कर दी गई हैं। बता दें कि अदालत ने डेरा प्रमुख राम रहीम को व्यक्ति रुप से सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने को कहा है। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राम निवास ने कहा कि राज्य में डेरा के ‘‘नाम चर्चा घर’’ में अनुयायियों के लाठी या हथियार लेने जाने पर रोक लगा दी गयी है। रामनिवास ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा ‘‘ यदि जरूरत हुई तो राज्य सरकार सेना बुलायेगी और समय तथा परिस्थितियों के अनुसार जरूरत होने पर कर्फ्यू भी लगायेगी तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिए सभी कदम उठायेंगी।’’

उन्होंने कहा कि आतंरिक सूत्रों से हरियाणा को अर्द्धसैनिक बलों की आठ टुकड़ियां और अतिरिक्त 2,500 पुलिसकर्मी मिले हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया जायेगा। भीड़ को काबू में करने के लिए करीब 2,000 होमगार्ड को बुलाया गया हैं और राज्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं।प्रशासन ने जिला अदालत की ओर जाने वाली सड़कों पर 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों की निगरानी नजदीकी थानों से की जा रही है और पुलिस डेरा समर्थकों की हरेक गतिविधियों पर नजर रख रख रही है। पंचकुला के जिला अदालत परिसर की ओर जाने वाली सड़कों के पास भारी संख्या में पुलिस और अद्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, जहां वकीलों ने बुधवार से ही तीन दिन के लिए अपना काम निलंबित कर दिया है ताकि अदालत आने वाले लोगों को असुविधा नहीं हो।

केन्द्र ने भी पंजाब और हरियाणा सरकारों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। दिल्ली में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा ‘‘ हम पंजाब और हरियाणा सरकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं। जिस भी मदद की जरूरत होगी हम उपलब्ध करायेंगे।’’ पंचकूला में सीबीआई अदालत के निर्णय के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने सभी उपायुक्तों,उपमंडलीय अधिकारियों (नागरिक) और हरियाणा नागरिक सेवाओं के अन्य अधिकारियों को अगले आदेशों तक छुट्टी पर नहीं जाने के निर्देश दिये हैं। हरियाणा कर्मचारी विभाग की प्रवक्ता ने बताया कि जिन कर्मचारियों की छुट्टियां मंजूर हो गयी थीं वे रद्द हो गयी हैं। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने भी 30 अगस्त तक सभी चिकित्सा और अर्द्धचिकित्सा र्किमयों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

जब पूछा गया कि क्या डेरा प्रमुख पंचकुला की अदालत में शुक्रवार को पेश होंगे तो डेरा सच्चा सौदा के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि पंथ और इसके प्रमुख ने हमेशा कानून का पालन किया है और ऐसा ही भविष्य में भी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हमेशा कानून की प्रक्रिया का पालन किया है और हम कभी कानून के दायरे से बाहर नहीं गए और ऐसा कभी नहीं करेंगे।’’ जब सवाल किया गया कि क्या गुरमीत राम रहीम सिंह अपने अनुयायियों से कानून एवं व्यवस्था और शांति बनाए रखने में मदद करने की अपील करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ (सिरसा में) सुबह और शाम के अपने सतसंग के दौरान गुरूजी ने हमेशा मानवता और ऐसी चीजों के बारे में बात करते हैं जो मानवता के लिए लाभकारी हैं। वह पौधा रोपण, अंग प्रतिरोपण, रक्तदान और कमजोर तबकों की मदद के बारे में बात करते हैं।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *