पाकिस्‍तान ने सालों तक अमेरिका का भरपूर फायदा उठाया, लेकिन असल रिश्‍ता अब शुरू हुआ है : डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि पाकिस्तान ने सालों से अमेरिका का ‘‘जबरदस्त फायदा’’ उठाया है लेकिन अब पाकिस्तान के साथ उनके देश के ‘‘वास्तविक संबंधों की शुरूआत हुई है।’’ गौरतलब है कि कल पाकिस्तान ने हक्कानी आतंकी नेटवर्क के कब्जे से एक अमेरिकी-कनाडाई परिवार को रिहा कराया था। उन्हें पांच साल पहले अपहृत किया गया था। ट्रम्प की टिप्पणी इसी आलोक में आयी है। ट्रम्प ने घटना को लेकर कहा, ‘‘कल पाकिस्तान के साथ कुछ चीजें हुईं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने खुलेआम कहा है कि पाकिस्तान ने इतने सालों से हमारे देश का जबरदस्त फायदा उठाया है लेकिन अब पाकिस्तान के साथ हमारे वास्तविक संबंधों की शुरूआत हुई है और उन्हें तथा दूसरे देशों को एक राष्ट्र के तौर पर दोबारा हमारा सम्मान करना होगा।’’ हक्कानी आतंकवादी नेटवर्क के कब्जे से पांच साल बाद अमेरिकी कनाडाई परिवार की सुरक्षित रिहाई से अमेरिका ने आशा जतायी है कि दोनो देशों के बीच संबंधों में सकारात्मक बदलाव आएगा। अमेरिकी अधिकारियों से मिली खुफिया सूचना के आधार पर पाकिस्तान बलों ने कल एक अभियान चला कर अमेरिकी नागरिक कैटलान कोलमैन और उनके कनाडाई पति जोशुआ बोयले के साथ उनके तीन बच्चों को हक्कानी नेटवर्क के चंगुल से कल रिहा करवाया। इस दंपति को वर्ष 2012 में अफगानिस्तान में एक यात्रा के दौरान अपहरण कर लिया गया था। उनके तीन बच्चे अपहरणकर्ताओं के चंगुल में रहते हुए ही पैदा हुए।

व्हाईट हाउस के चीफ आफ स्टाफ जान केली ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मुझे अभी यह कहना है , पाकिस्तानी..इस संबंध में एक बडा साझीदार हैं। वे हैं । मैं समझता हूं कि कुछ बदलावा आया है। उम्मीद है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सहयोगात्मक संबंध में बदलाव आएगा।’’ केली ने कहा, ‘‘अच्छी खबर यह है कि अमेरिकी नागरिक अब पाकिस्तानी अधिकारियों के संरक्षण में हैं। उन्हें संरक्षण में ले लिया है और हमारे लिए रखा है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन ने परिवार को तुरंत अमेरिका या कनाडा भेजने के लिए बंदोबस्त कर लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने रास्ते में परिवार के इलाज की भी व्यवस्था की है। जाहिर है कि इसमें मनोवैज्ञानिक चिकित्सा भी होगी। वे पिछले पांच साल से मुश्किल हालात में रह रहे थे।’’

इस साल अगस्त में अफगान एवं दक्षिण एशिया नीति की घोषणा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों का समर्थन करने के लिए फटकार लगायी थी और ऐसा लगातार किये जाने पर इस्लामाबाद को इसके परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी थी। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने दंपति की रिहाई के लिए पाकिस्तानी सरकार को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम इन लोगों के घर वापस आने से बहुत प्रसन्न हैं। पाकिस्तान की सहायता के बगैर यह नहीं हो सकता था। हम पाकिस्तान सरकार की मदद से बहुत खुश हैं।’’

हीथर ने कहा हालांकि दोनो देशों के संबंधों में अभी चुनौतियां हैं लेकिन हालिया घटनाक्रम सही दिशा में एक ‘‘शुरूआत’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘संबंध एक रात में बदलने में नहीं जा रहा है लेकिन यह सही दिशा में एक बेहतर शुरूआत है।’’ सांसद स्काट पेरी ने परिवार की रिहाई के लिए ट्रंप प्रशासन की ओर से उठाए गए कदम की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *