KBC 9 में पहुंचे रियल लाइफ ‘फुंगसुक वांगड़ू’, 3 IDIOTS में इन्हीं से प्रेरित था आमिर का किरदार
टीवी के सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाले रिएलिटी शोज में से एक, अमिताभ बच्चन होस्टेड ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9′ में शुक्रवार को भोपाल के आदित्य दुबे हॉट सीट पर नजर आए। इससे पहले गुरुवार को वह गेम का पहला लेवल पार कर चुके थे और शुक्रवार को 3 लाख 20 हजार की धनराशि के सवाल तक पहुंचते-पहुंचते उन्होंने अपनी सारी लाइफ लाइन्स खर्च कर दीं। इस प्रश्व के उत्तर को लेकर क्योंकि आदित्य श्योर नहीं थे तो उन्होंने इस सवाल पर क्विट करने का फैसला किया। आदित्य 1 लाख 6 हजार रुपए की इनाम राशि लेकर घर को रवाना हो गए और इसके बाद शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड में आए सोनम वांगचक।
लद्दाख से आए सोनम वांगचक एक इंजीनियर हैं लेकिन वह अपने पेशे से ज्यादा एक इनोवेटर होने और शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए जाने जाते हैं। वांगचक अपने एक स्टूडेंट के साथ इस गेम को खेलने पहुंचे थे जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने ही राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 3 इडियट्स में आमिर खान के किरदार के लिए प्रेरणा दी थी। बता दें कि वांगचुक लद्दाख के स्टूडेंट्स के लिए चलाए जा रहे एजुकेशनल और कल्चलर मूवमेंट के संचालक हैं। इस मूवमेंट के तलत लद्दाख के स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।