पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 10 निजी और 10 सरकारी यूनिवर्सिटी को दस हजार करोड़ देने का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के तहत शनिवार (14 अक्टूबर) को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। पीएम मोदी यहां पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए आए हैं। वह यहां कई नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोकामा में दोपहर एक बजे के करीब 3,000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
अपडेट-
पीएम मोदी द्वारा कार्यक्रम में दिए गए भाषण के अहम बिंदु
– इन यूनिवर्सिटी को सरकार के नियम से मुक्त कर पूरी आजादी दी जाएगी।
– देश की दस प्राइवेट और सरकारी यूनिवर्सिटी को विश्व स्तर का बनाना होगा।
– हमारे देश की कोई भी यूनिवर्सिटी पहले दुनिया की 200 यूनिवर्सिटीज में नहीं थी। लेकिन इस कलंक को अब मिटाना होगा।
– लेकिन मैं पटना यूनिवर्सिटी को एक कदम आगे ले जाने के लिए न्योता देने आया हूं।
– केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना गुजरे वक्त की बात हो गई।
– पहले भारत को सांप-संपेरों के देश के रूप में देखा जाता था। मगर हम अब आईटी सेक्टर हब के रूप में अपनी पहचान बना चुका हैं।
– इस क्षेत्र में हमारी सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं, इस सरकार ने कुछ हिम्मत दिखाई है।
– हमारे देश में शिक्षा क्षेत्र में बदलाव बहुत धीमी गति से किए गए।
– देश की 65 फीसदी से अधिक जनसंख्या 35 साल से कम उम्र की है। जिस देश के पास ऐसी ताकत हो वो देश अपने सपनों को क्यों नहीं पूरा कर सकता।
– नए विचार हर युग के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
– हम अपने आस-पास जो समस्या देखते हैं उसके लिए नई तकनीक खोज सकते हैं।
– अपनी शिक्षा व्यवस्था लर्निंग पर जोर देना होगा।
– बिहार में सरस्वती और लक्ष्मी को एक साथ चलना है।
– आज हमारा देश जहां है उसमें इस विश्वविद्यालय का बड़ा योगदान है।
– पहले के प्रधानमंत्री कई अच्छे काम मेरे लिए छोड़ गए।