लाइव शो पर प्रणब मुखर्जी ने राजदीप को फटकारा, बोले, ‘मत भूलें पूर्व राष्ट्रपति से कर रहे हैं बात’

पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद छोड़ने के बाद 12 अक्‍टूबर को पहली बार किसी टीवी चैनल को इंटरव्‍यू दिया। इंडिया टुडे पर राजदीप सरदेसाई ने प्रणब दा का इंटरव्‍यू लिया। पूर्व राष्‍ट्रपति शांति से राजदीप के सवालों का जवाब देते रहे। बीच में कई बार राजदीप ने मुखर्जी को टोका तो वे नाराज हो गए। प्रणब दा ने राजदीप को नसीहत देते हुए कहा, ”मुझे अपनी बात पूरी करने दीजिए। आप ये आदत मत रखिए। मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा कि आप एक पूर्व राष्‍ट्रपति को टोक रहे हैं। कृपया जरूरी शिष्‍टाचार बनाए रखें। टोकाटाकी न करें।’ इस पर राजदीप ने कहा, ‘जी, ठीक है।’ प्रणब दा ने इसके बाद राजदीप से कहा, ‘मैं टीवी पर आने के लिए बेचैन नहीं रहता हूं। आपने मुझे यहां बुलाया है। पहली बात तो आप अपनी आवाज ऊंची नहीं कर सकते हैं। मैं सवाल का जवाब दे रहा हूं।’ इसपर राजदीप ने माफी मांगते हुए खेद प्रकट किया और इंटरव्‍यू आगे बढ़ गया।

प्रणब मुखर्जी अपने संसदीय जीवन में भी बेहद अनुशासित और कड़ाई पसंद राजनेता रहे हैं। राजदीप सरदेसाई को प्रणब दा से डांट खाते देख ट्विटर यूजर्स को भी मजा आया। राहुल शर्मा ने कहा, ‘बहुत से लोग ये कहेंगे प्रणब दा को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। वह एक बाबू की तरह व्‍यवहार कर रहे हैं। मगर राजदीप को जो भी तमाचा जड़ता है, उसकी तारीफ होनी चाहिए।’ आदित्‍य ने कहा, ”मैंने राजदीप जैसा बेशर्म इंसान नहीं देखा। खुद सबको नैतिकता का पाठ पढ़ाते रहेंगे और खुद एक ठग की तरह व्‍यवहार करेंगे।” प्रशांत ने कहा, ‘बढ़‍िया। लोग खासतौर से टीवी एंकर्स जो इन दिनों खुद को जासूस समझते हैं, उन्‍हें अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए।’ अशोक ने लिखा, ‘पूर्व राष्‍ट्रपति ने राजदीप को सही जवाब दिया, जिनके भीतर पत्रकारीय गुणों की कमी है। सवाल पूछते समय उनका पॉस्‍चर देखिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *