बेटे जय शाह के आरोपों पर अमित शाह की सफाई, सलाह मिली- धनिया बोया कीजिए, 50 हजार के 80 करोड़ हो जाएंगे

बेटे जय शाह पर उठे सवालों के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सफाई को लेकर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लिया। शुक्रवार (13 अक्टूबर) को एक निजी चैनल से बातचीत में अमित शाह ने कहा था कि जय की कंपनी ने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया और अगर आरोप लगाने वालों पर सबूत हैं तो कोर्ट में पेश करें। कंपनी के टर्न-ओवर पर उठे सवाल पर अमित साह ने कहा था, लोग कहते हैं कि टर्न-ओवर इतना हजार गुना बढ़ गया….तो कंपनी एक करोड़ का बिजनेस करेगी तो आप कहेंगे कि एक करोड़ गुना व्यापार बढ़ गया कि आप कहोगे कि एक करोड़ रुपये का टर्न-ओवर हुआ। ये शुद्ध रूप से कमोडिटी एक्सपोर्ट का बिजनेस है, जिसमें टर्न-ओवर ज्यादा होता है और मुनाफा कम होता है। बाजरा, चावल, मक्का इत्यादि को एक्सपोर्ट किया है और धनिया को इम्पोर्ट किया है। 80 करोड़ के टर्न-ओवर के बाद डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ तो कहां मनी लॉन्ड्रिंग हुई। सारा लेन-देन चेक से हुआ है, सारा लेन-देन बैंक से हुआ है, सारा लेन-देन एक्सपोर्ट का है।

इसी बयान पर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। @aagayikavya ने लिखा कि जवानों की दाल में नमक नहीं…चोर जय शाह धनिया बेच के धन्य हो गया। @Shams16_4u ने कहा कि अस्सी करोड़ का धनिया बेचा जय ने, अमित शाह ने राज खोला। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लिखा कि किसान को फसल का दाम नहीं, वो आत्महत्या करता है। शाह का बेटा धनिया बेचकर 16000 गुना मुनाफा कमाता है, ये व्यापार किसानों को भी सिखा दो मोदी जी। फेसबुक पर रतन पंडित ने लिखा कि देखा धनिया बेचकर 16 गुना कमाया जय शाह ने, देशभर के व्यापारियों को धंधा करना आता नही, दोष सरकार को दे रहे। सलीम अख्तर सिद्दीकी ने लिखा, धनिया बोया कीजिए, 50 हजार के 80 करोड़ हो जाएंगे। @aSoulRebellion ने लिखा, बसंती ने धन्नो से पैसा कमाया, जय शाह ने धनिया से पैसा कमाया, एेसा अर्थशास्त्री अमित शाह ने बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *