आलिया, श्रद्धा ने की प्रदूषण मुक्त दिवाली की अपील, लोग बोले- इनकी फिल्मों के प्रमोशन पर छोड़ें तो ठीक?
दिवाली पर दीया जलाएं, पटाखें ना चलाएं, ऐसी सलाह कई सेलिब्रेटी दे रहे हैं। अब इस लिस्ट में अभिनेत्री आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर का भी नाम जुड़ गया है। बॉलीवुड की दोनों अभिनेत्रियों ने दिवाली के मौके पर लोगों से पटाखे ना चलाने की अपील की है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि इस दिवाली आप क्या करने जा रहे हैं? मिल जुलकर रहेंगे, पूच या पटाखा। जबकि श्रद्धा कपूर ने ट्वीट किया, ‘दिवाली आ रहा है- रोशनी का त्योहार, शोर और हवा का प्रदूषित करने का त्योहार नहीं। आस-पास की हवा को शुद्ध और स्वच्छ रखने में मदद करें, और गलियों में घूम रहे जानवरों के प्रति संवेदनशील बनें।’ क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी पटाखों पर बैन का समर्थन किया है। युवराज सिंह ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है और कहा है कि पटाखों को ना कहिए, इस प्रदूषण रहित दिवाली मनाइए। हालांकि सोशल मीडिया पर इन सितारों की अपील को लोगों ने खारिज कर दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में पटाखों की ब्रिकी पर रोक लगा दी है।
आलिया को जवाब देते हुए एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि आप अपनी दिमाग की सीमा के बाहर मत जाइए।’ एक यूजर ने आलिया को अपील को ठुकराते हुए लिखा है, ‘मैं पटाखा चुनूंगा और दूसरों को मत बताओ की जिंदगी कैसे जीते हैं? एक यूजर ने लिखा है कि ये टोटल हिप्पोक्रेसी है यही वीआईपी लोग नये साल और अपने पिक्चर के प्रमोशन पर जमकर पटाखे फोडेंगे। हालांकि कुछ लोगों ने आलिया की अपील की सराहना भी है। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को भी लोगों ने खरी खोटी सुनाई है। प्रतीक नाम के यूजर ने लिखा, ‘इस दिवाली पटाखे मत उड़ाइए इसे श्रद्धा कपूर के फिल्म के प्रमोशन के लिए बचाकर रखिए।’ श्वेता ने लिखा, ‘एसी बेचकर हाथ के पंखे का इस्तेमाल करें पर्यावरण बचाना है।’ एक यूजर ने कहा, ‘आप लोगों की ज्ञान की गंगा अभी ही क्यों बहती है।’