पीएम मोदी के नेतृत्‍व में ताकतवर हुआ भारत, चीन को भी पता है कि ‘हम कमजोर नहीं’ : राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की ताकत बढ़ी है और अब चीन भी यह बात समझ गया है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा। इसके साथ ही राजनाथ ने यह भी कहा कि अब देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत की सीमाएं अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं और चीन भी अब यह समझ चुका है कि भारत कमजोर नहीं है। भारत की ताकत बढ़ गई है। राजनाथ सिंह ने यह बात रविवार को लखनऊ में आयोजित भारतीय लोधी महासभा में कही। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब से केंद्र सरकार ने काम करना शुरू किया है भारत की ताकत बढ़ी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिष्ठा बढ़ी है।’

केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान पर भी आतंकवाद के मुद्दे पर जोरदार हमला करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान ने भारत को तोड़ने की बहुत कोशिशें की, लेकिन भारतीय सैनिकों ने हर दिन दो से चार आतंकियों को मौत के घाट उतार कर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया। राजनाथ ने डोकलाम विवाद पर भी बात की और कहा कि भारत ताकतवर देश बन गया है तभी तो डोकलाम को लेकर हुए गतिरोध का हल हुआ। उन्होंने कहा, ‘अगर भारत कमजोर देश ही रहता तो आज डोकलाम का हल नहीं हो पाता। यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि भारत की ताकत बढ़ चुकी है।’ राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हर कोई ये सोच रहा था कि डोकलाम को लेकर भारत और चीन के रिश्ते बिगड़ जाएंगे, लेकिन दोनों देशों ने इस मामले को समझदारी से सुलझाया।’

बता दें कि डोकलाम में चीन और भारत की सेनाएं करीब 73 दिनों तक आमने-सामने थीं। यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब जून में चीनी सेना ने भारत के बॉर्डर के करीब भूटान के अंतर्गत आने वाले डोकलाम में रोड बनानी शुरू की। भारतीय सेना ने रोड निर्माण का विरोध किया और चीनी सेना को रोका। जिसके बाद करीब 16 जून से 28 अगस्त तक डोकलाम विवाद चला था। इंडियन एक्सप्रेस ने सात सितंबर को खबर दी थी कि दोनों देश गतिरोध की जगह से करीब 150 मीटर पीछे हट गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *