Happy Birthday: फिल्मी है कुंबले की Love Story, सफल खिलाड़ी होते हुए भी एक बच्चे की मां पर फिदा हुआ था दिल
टीम इंडिया पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच रह तुके अनिल कुंबले आज अपना 47 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वे जिम लेकर के बाद विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं। उनका जन्म 17 अक्टूबर 1970 को बंगलुरू में हुआ था। कुंबले के सम्मान में वहां पर इनके नाम पर मुख्य चौराहे को अनिल कुंबले चौराहा का नाम दिया गया है। कुंबले भारतीय टीम की ओर से 619 विकेट लेने वाले पहले खुलाड़ी हैं। जो कि ये भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं उन्होंने हाल ही में कप्तान विराट कोहली से मतभेदों के कारण इस्तीफा दे दिया था। आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ और परिवार के बारे में बता रहे हैं।
- उनके इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा क्लिक की गईं ढेरों पिक्चर्स मिल जाएंगी।
- टीम इंडिया पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच रह तुके अनिल कुंबले आज अपना 47 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वे जिम लेकर के बाद विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं। उनका जन्म 17 अक्टूबर 1970 को बंगलुरू में हुआ था। कुंबले के सम्मान में वहां पर इनके नाम पर मुख्य चौराहे को अनिल कुंबले चौराहा का नाम दिया गया है। कुंबले भारतीय टीम की ओर से 619 विकेट लेने वाले पहले खुलाड़ी हैं। जो कि ये भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं उन्होंने हाल ही में कप्तान विराट कोहली से मतभेदों के कारण इस्तीफा दे दिया था। आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ और परिवार के बारे में बता रहे हैं।
- कुंबले के पिता का नाम कृष्णा स्वामी और सरोजा है। उनका सरनेम ‘कुंबले’ उनके परिवार वालों ने कुंबला नाम के उनके पैतृक गांव के नाम पर रखा गया है। अच्छी हाइट होने के कारण उनका नाम नवजोत सिंह सिद्धु ने जंबो रखा। कुंबले ने अपनी नेशनल कॉलेज बसावनागुडी से शिक्षा ग्रहण करने के बाद 1992 में राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली। उन्होंने कर्नाटक की तरफ से अपना पहला डेब्यू हैदराबाद के खिलाफ 1989 में खेला था, जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए थे। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 टीम में चुन लिया गया। आगे हम उनकी लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं।
- कुंबले को अपना प्यार तब हासिल हुआ जब वे क्रिकेट पिच पर कामयाबी की मिसाल हासिल कर चुके थे। इसी दौरान वे शादीशुदा चेतना को दिल दे बैठे थे।
- उस दरमियान चेतना एक ट्रेवल एजेंसी में काम करती थीं और वैवाहिक जीवन से तंग आकर संघर्ष कर रही थीं।
- चेतना ने शादीशुदा लाइफ से प्रोबलम होने पर ही ट्रेवल एजेंसी में काम करना शुरु किया था। लिहाजा प्यार से चेतना का पूरा भरोसा उठ गया था।
- कुंबले ने चेतना को सहारा दिया और धीरे-धीरे उनका दिल जीतने की कोशिश की और वे सफल भी हुए।
- आपको बता दें कि कुंबले को शादीशुदा चेतना से दोबारा विवाह रचाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
- कैसे भी करके चेतना ने 1999 में अपने पहले पति से तलाक लिया और इसी वर्ष अनिल कुंबले से उनकी शादी हुई।
- कुंबले तीन बच्चों के पिता हैं। उन्हें एक बेटा और दो बेटियां हैं।
- तीन बच्चों में से कुंबले से चेतना का एक बेटा और एक बेटी है। जबकि एक बेटी अरुणी चेतना के पहले पति से है।
-
कुंबले को चेतना की पहले पति की बेटी अरुणी को साथ रखने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी।
अपने परिवार के साथ कुंबले।