दिल्ली: पटाखों की बिक्री रोकने में विफल दो सिपाही निलंबित, पालन नहीं हुआ आदेश तो SHO पर होगी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने दो जवानों को अपने बीट क्षेत्र में पटाखों की बिक्री रोक पाने में नाकाम रहने के आरोप में निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है।  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर पश्चिम दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में तैनात दो जवानों को अपने बीट क्षेत्र में क्या चल रहा है इसका पता नहीं होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से पटाखे बेच रहे 40 साल के दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाहरी जिले के आला पुलिस अफसरों को रविवार को उस दुकानदार के बारे में जानकारी दी गई थी जो पटाखे बेच रहा था। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या पुलिस वालों ने दुकानदार के साथ साठगांठ की थी और उसकी मदद कर रहे थे।

दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर लगाई है रोक

पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली व एनसीआर में बिक्री का सिलसिला जारी है। हालांकि पुलिस चुस्त है। दुकानदारों के खिलाफ कार्रवार्ई जारी है।  बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त ने थाने के चेतावनी दी है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन न होने पर सीधे एसएच पर कार्रवाई होगी। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पटाखे की बिक्री को लेकर सीधे संबंधित थाने के एसएचओ जिम्मेदार होंगे और उनके क्षेत्र में ऐसी कोई शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को इसे लेकर कई गतिविधियां दर्ज हुई हैं। नरेला में ऐसे ही एक दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नरेला के पाना मामूर में किराना दुकानदार अवैध रूप से पटाखे बेच रहा था, जिसकी शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ने के लिए नरेला पुलिस की टीम ने एक शख्स को ग्राहक बनाकर उस दुकानदार के पास भेजा और जैसे ही वह उस ग्राहक को पटाखे देने लगा, उसे दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके पास से 15 किलो पटाखे भी बरामद किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *