CBSE UGC NET 2017 Admit Card: जारी हुए नेशनल एलिडिबिलिटी टेस्ट के प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड
UGC NET Admit Card 2017: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र मंगलवार (17 अक्टूबर) को जारी किया जा चुका है। टाइम्स नाउस की खबर के अनुसार प्रवेश पत्र बुधवार, (18 अक्टूबर, 2017) को जारी होने की बात कही गई थी। इससे पहले वेबसाइट cbsenet.nic.in पर इससे संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया था।
UGC NET Admit Card 2017: एडमिट कार्ड जारी होने पर परीक्षार्थी www.cbsenet.nic.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपकोwww.cbsenet.nic.in पर जाना होगा। एडमिट कार्ड जारी होने पर वेबसाइट पर आपको ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ का नोटिफिकेशन दिखेगा। उस लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपनी डीटेल्स भरनी होंगी।
UGC NET Admit Card 2017: डीटेल्स भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। सब्मिट करते ही आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा, डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलवा लें। इस साल परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य घोषित किया गया था।
UGC NET Admit Card 2017: वहीं ओबीसी श्रेणी के परीक्षार्थियों को पेपर I और II में 35 फीसदी अंक और पेपर III में 45 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। बता दें यूजीसी-नेट नवंबर 2017 के लिए आवेदन प्रक्रिया बीते अगस्त महीने से शुरू हो गई थी। 11 सितंबर, 2017 आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। वहीं अब परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने शेष हैं।
UGC NET Admit Card 2017: गौरतलब है यूजीसी-नेट नवंबर 2017 के लिए आवेदन प्रक्रिया बीते अगस्त महीने में शुरू हो गई थी। 11 सितंबर, 2017 आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। वहीं अब परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने शेष है।