अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ऑफिस में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, देखें वीडियो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपनी पहली दिवाली मनाते हुए देश में विज्ञान, दवाओं, कारोबार और शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय अमेरिकियों के असाधारण योगदान को सराहा। दिवाली आयोजन में ट्रंप के साथ संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली, सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकैड सर्विसेज की प्रशासक सीमा वर्मा, यूएस फेडरल कम्युनिकेशन्स कमीशन के अध्यक्ष अजीत पई और मुख्य उप प्रेस सचिव राज शाह ने हिस्सा लिया।

ट्रंप ने ओवल कार्यालय में दिवाली मनाए जाने का वीडियो साझा करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जब हम (दिवाली) मनाते हैं तो हम खासतौर पर भारत के लोगों को याद करते हैं, जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का निर्माण किया है। भारत हिंदू धर्म का घर है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने मजबूत रिश्तों को काफी अहमियत देते हैं। ट्रंप ने कहा कि वह कई प्रशासनिक अधिकारियों और भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेताओं के साथ रोशनी का त्यौहार दिवाली के आयोजन में शिरकत करके काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

Diwali Ceremonial Lighting of the Diva

Today, I was deeply honored to be joined by so many administration officials and leaders of the Indian-American community – to celebrate Diwali — the Hindu Festival of Lights. As we do so, we especially remember the People of India, the home of the Hindu faith, who have built the world’s largest democracy. I greatly value my very strong relationship with Prime Minister Modi. Diwali is one of the most important celebrations in the Hindu religion. A time of peace and prosperity for the New Year, it is a tradition that is held dear by more than 1 billion Hindus worldwide and more than 2 million Hindus in the United States. It is also celebrated by millions of Buddhists, Sikhs, and Jains in America, India and around the world.Our Indian-American neighbors and friends have made incredible contributions to our country – and to the world. You have made extraordinary contributions to art, science, medicine, business and education. America is especially thankful for its many Indian-American citizens who serve BRAVELY in our armed forces and as first responders in communities throughout our great land. The Lighting of the Diya is typically celebrated by families in their homes. Today, we proudly celebrate this holiday in THE PEOPLE’S HOUSE. In so doing, we reaffirm that Indian-Americans and Hindu-Americans are truly cherished, treasured and beloved members of our great American FAMILY. We wish all of America’s Hindus and everyone who celebrates Diwali a joyous holiday and blessings of light, goodness, and prosperity throughout the New Year. And now we will light the Diya. Donald J. Trump President of the United States of America

Posted by Donald J. Trump on Tuesday, October 17, 2017

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक तस्वीर के मुताबिक, राष्ट्रपति की बेटी इवांका भी जश्न में शामिल हुईं। अपनी टिप्पणी में ट्रंप ने कहा कि भारतीय अमेरिकियों ने देश और दुनिया में असाधारण योगदान दिया है। ट्रंप ने कहा, “आपने कला, विज्ञान, दवाओं, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है। अमेरिका खास तौर से सशस्त्र सेना में बहादुरी के साथ सेवा देने वाले भारतीय-अमेरिकियों का आभारी है।” उन्होंने कहा कि दिवाली हिंदुओं का सबसे खास त्यौहार है। व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अपने कार्यकाल में शुरु की थी। हालांकि, बुश ने व्यक्तिगत रुप से कभी दिलावी समारोह में भाग नहीं लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *