लाइफटाइम बैन बरकरार रहने के बाद HC पर भड़के श्रीशांत, बोले-स्कैंडल में शामिल 13 नामों का करो खुलासा

केरल हाई कोर्ट द्वारा मंगलवार को तेज गेंदबाज एस श्रीशांत पर लाइफटाइम बैन बरकरार रखे जाने के फैसले के बाद क्रिकेटर ने सिलसिलेवार ट्वीट कर इस आदेश की कड़ी आलोचना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए उन 13 नामों का खुलासा करने को कहा, जो स्कैंडल में शामिल थे। अगस्त में केरल हाई कोर्ट ने सबूतों के आभाव में श्रीशांत से सभी आरोप हटा लिए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने अदालत का रुख किया था। ताजा आदेश में कोर्ट ने पुराने फैसले को पलट दिया। इसके बाद 34 वर्षीय श्रीशांत ने कहा कि उनके साथ जो अन्याय हुआ है, वह उसके खिलाफ लड़ते रहेंगे। ट्वीट में श्रीशांत ने लिखा, मेरे परिवार और करीबी लोगों को अब भी मुझ पर विश्वास है। मैं लड़ाई जारी रखूंगा और हार नहीं मानूंगा। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, यह सबसे खराब फैसला है, मेरे लिए खास नियम। असली दोषियों का क्या? चेन्नई सुपर किंग्स का क्या? राजस्थान का क्या? तीसरे ट्वीट में तेज गेंदबाज ने कहा कि लोढ़ा कमिटी की रिपोर्ट में 13 आरोपियों के नाम थे, उनका क्या हुआ? कोई उसके बारे में जानना नहीं चाहता। मैं अपने अधिकार के लिए लड़ता रहूंगा। इस मामले में जो अन्य नाम सामने आए थे उनमें पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, आईपीएल के सीओओ सुंदर रमन, राजस्थान रॉयल्स के को-ओनर राज कुंद्रा और चेन्नई सुपर किंग्स के चीफ गुरुनाथ मयप्पन शामिल थे।

श्रीशांत के ट्वीट्स का जवाब देते हुए बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने डीएनए से कहा, हम इस बारे में क्या कर सकते हैं। हमने कभी ये नाम नहीं दिए थे। सीलबंद लिफाफा सुप्रीम कोर्ट के पास है और अगर शीर्ष अदालत इसकी जांच चाहती है तो बीसीसीआई को इस पर कोई आपत्ति नहीं है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, मुझसे जांच टीम ने श्रीशांत की संलिप्तता के बारे में पूछा था। मैंने उनसे सीधे शब्दों में कहा कि कोई भी खिलाड़ी अकेला यह काम नहीं कर सकता, जब तक टीम का कप्तान इसमें शामिल न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *