इस गांव में लोगों को सता रहा है चुड़ैलों का खौफ, सूरज ढलने के बाद कोई नहीं निकलता घर से बाहर
भूत-प्रेतों पर बनी हुई फिल्में और नाटक तो आपने कई देखें होंगे। आज की डेट में भूत-प्रेतों पर यकीन करने वाले लोग बेहद कम है। लेकिन कभी-कभार कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है जो यह सोचने पर मजूबर कर देती है कि क्या सच में भूत होते हैं? तेलंगाना के छोटे से गांव कासीगुड़ा में इन दिनों लोगों के बीच खौफ का माहौल है। इस खौफ की वजह भूत है। जी हां गांव वालों का मानना है कि इस गांव में एक चुड़ैल रहती है जो मर्दों को अपना शिकार बनाती है। इस चुड़ैल का खौफ ऐसा है कि मर्द गांव छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। अब तक गांव में रहने वाले 60 परिवार इस गांव को इस चुड़ैल की डर से छोड़कर जा चुके हैं। वह अब दूसरे शहर में बसकर अपनी आगे की जिंदगी जीना चाहते हैं और इस गांव से दूर रहना चाहते हैं। यह गांव काफी छोटा है और काफी लोगों के चले जाने के बाद इसमें रहने वाले लोगों की संख्या और कम हो गई है।
हाल ही में इस गांव के एक ही परिवार के 3 मर्दों की हत्या हो गई थी। ये तीनों हत्याएं 3 महीनें के भीतर हुईं थीं। इन हत्याओं को देखते हुए गांव वालों को ये लगने लगा कि ये काम चुड़ैल का है। सोशल मीडिया पर इस गांव से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
गांव वालों में इस चुड़ैल का खौफ इस कदर है कि वह शाम होने से पहले ही घर लौट आते हैं और फिर घर से बाहर नहीं निकलते। लोगों की माने तो इस गांव में रहने वाली महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है। इश गांव के ज्यादातर घरों पर अब ताला लगा रहता है।