RBI के जारी करने से पहले इस शख्‍स ने क‍िया 50 रुपए का नया नोट पाने का दावा

मुंबई में एक शख्स के पास 50 रुपये का नया नोट देखा गया है। आरबीआई ने 18 अगस्त को 50 रुपये का नया नोट लाने की जानकारी दी थी। इस नोट को पब्लिक के लिए जारी करने की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आरबीआई द्वारा जारी किया गया नया नोट पुराने 50 रुपये के नोट से काफी अलग है। 50 रुपये का नया नोट हल्के फिरोजी रंग का है। नए नोट में आगे महात्मा गांधी की तस्वीर छपी है, जिसके नीचे आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत हैं। 50 रुपये के इन नये नोटों पर देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है। नोट के पिछले हिस्से में विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हम्पी की तस्वीर छापी गईं हैं। हालांकि अभी पुराने 50 रुपये के नोट चलन में रहेंगे। नए 50 के नोट की चौड़ाई 66 मिलीमीटर और लंबाई 135 मिलीमीटर की है। पिछले महीने से सोशल मीडिया में 50 रुपये और 200 रुपये के नोटों की तस्वीर आ रही थीं। सरकार ने बुधवार को पुष्टि की थी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 200 रुपये की का नया नोट भी जारी किया जाएगा।

200 रुपये के नए नोट का रंग ब्राइट येलो है। इसके पीछे सांची स्तूप का प्रतिकृति उकेरी गई है। आज (25 अगस्त) से यह नोट रिजर्व बैंक के कुछ चुनिंदा शाखाओं और कुछ अन्य बैंकों की चुनिंदा शाखाओं में उपलब्ध होंगे। यह नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के ही हैं। इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। नोट की लंबाई 146 मिलीमीटर और चौड़ाई 66 मिलीमीटर है। नए नोट में भी सुरक्षा मानकों का खास ध्यान रखा गया है। इसके अलावा दृष्टि बाधितों के लिए भी इसमें सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं।

करेंसी नोट के ऊपरी हिस्से पर 200 हिन्दी (देवनागरी) और अंग्रेजी (रोमन) दोनों में लिखा गया है। इसे साफ तौर पर देखा जा सकता है। नोट को रोशनी में देखने पर भी आर-पार 200 लिखा हुआ नजर आता है। महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीच में रखी गई है। इसके अलावा नोट पर RBI, भारत, India और 200 छोटे-छोटे अक्षरों में भी लिखा गया है। नोट के सुरक्षा धागे पर ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *