दो बीजेपी नेताओं की हत्या का आरोपी, सीपीएम ने दी पोस्ट, कहा-निर्दोष है हमारा नेता

केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारी की हत्या के आरोपी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) के एक सदस्य को ब्रांच सेक्रेटरी बनाया गया है। दा न्यूज मिंट की खबर के अनुसार पलक्कड़ मीटिंग में शख्स को ये पद देने का फैसला लिया गया। कहा जा रहा है कि एस जयकुमार की हत्या के सात मामलों में भूमिका रह चुकी है। हत्या मामले में जयकुमार का नाम पहली बार साल 2016 में भाजपा कार्यकर्ता राधाकृष्णन के मर्डर से जुड़ा था। जयकुमार कथित तौर पर राधाकृष्णन के आवास के बाहर बाइक को आग के हवाले करने के भी आरोपी हैं। तब आग की लपटों से राधाकृष्णन का पूरा घर राख के ढेर में बदल गया। इससे घर के अंदर मौजूद विमला देवी की भी मौत हो गई थी। हालांकि लेफ्ट पार्टी का कहना है कि जयकुमार को हत्या के उस अपराध का आरोपी बनाया गया है जो उन्होंने किया ही नहीं। उन्हें सिर्फ इसलिए फंसाया जा रहा है कि क्योंकि वो सीपीआई (एम) के कार्यकर्ता हैं। पलक्कड़ से सांसद एमबी राजेश ने आगे कहा कि राधाकृष्णन और विमला देवी की मौत एक हादसा थी। ये कोई राजनीतिक हत्या नहीं थी। गौरतलब है कि जयकुमार को सीपीआई (एम) ने चंदायन कलई ब्रांच कमेटी की सेक्रेटरी बनाया गया है। ये कमेटी सीपीआई (एम) संगठनात्मक संरचना में कैडर लेवल का सबसे निचला स्तर है।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री पी. विजयन से पूछा कि क्या वह भाजपा-आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्या की नैतिक जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। राज्य में पार्टी की 15-दिवसीय ‘जन रक्षा’ यात्रा के समापन पर पुतरीकांदम मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले साल मई में मौजूदा सरकार के सत्ता में आने के बाद 13 कार्यकर्ता मारे गए हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं केरल के मुख्यमंत्री से पूछ रहा हूं कि क्या वह एलडीएफ सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य में 13 भाजपा/आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या की नैतिक जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *