विदेशी पर्यटकों को खींच रहा गोमुख और तपोवन का सम्मोहन
उत्तरकाशी : पर्वतारोहण व ट्रैकिंग के लिए इन दिनों गोमुख मार्ग पर देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है। इस सीजन अब तक आठ हजार से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक इस रूट पर ट्रैकिंग कर चुके हैं। साथ ही कई ग्रुप भोजवासा नंदनवन व तपोवन पहुंचकर पर्वतारोहण के लिए कैंपिंग कर रहे हैं। खास बात यह कि गोमुख की ट्रैकिंग के लिए सबसे अधिक विदेशी पर्यटक उमड़ रहे हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 15 अप्रैल को खोल दिए गए थे। तब से लेकर 15 जुलाई तक गोमुख ट्रैक पर पर्यटकों का तांता लगा रहा। इसके बाद भारी वर्षा के चलते ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया जिससे 15 सितंबर तक इस पर आवाजाही नहीं हो पाई।