पद्मावती की रंगोली मिटाने पर गुस्से से भड़क उठीं दीपिका पादुकोण, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कहा -एक्शन लीजिये

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ के प्रमोशन के लिए गुजरात के सूरत में एक मॉल के अंदर बनाई गई रंगोली को राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने मिटा दिया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक इस रंगोली को करीब 48 घंटे की मेहनत से बनाया गया था। पद्मावती के पोस्टर की इस  रंगोली को राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने पूरी तरीके से तहस-नहस कर दिया। इस घटना से फिल्म की मुख्य अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बुरी तरह से बिफर गई हैं दीपिका ने ट्वीटर पर अपने गुस्से का इजहार किया है।दीपिका ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को टैग करते हुए लिखा है, ‘ये अब बंद होना चाहिए, सख्त कार्रवाई की जरूरत है। आपको बता दें कि  फिल्म पद्मावती शूटिंग के समय से ही विवादों में है। राजस्थान में लगाए गए सेट को राजपूत करणी सेना के कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट भी हुई थी। इसके अलावा संजय लीला भंसाली के पुतले भी जलाए जा चुके हैं। यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी.।इस फिल्म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं।

दीपिका पादुकोण ने मिटाए गए रंगोली की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘ये कौन लोग हैं? इनकी इस हरकत के लिए कौन जिम्मेदार है? हम कब तक ये सब नजरअंदाज करते रहेंगे?’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरत के मॉल में इस रंगोली को करण नाम के कलाकार ने बनाया था। करीब 48 घंटे की मेहनत के बाद पद्मावती की रंगोली बनकर तैयार हो पाई थी। न्यूज एजेंसी की ओर से जारी वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग मॉल के अंदर पैरों से रंगोली को मिटा रहे हैं। कलाकार करण ने इस घटना के बारे में ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मदद मांगी है।

फिल्म के टीजर की माने तो दीपिका पादुकोण राजपूत घराने की रानी पद्मावती के रोल में दिखेंगी। रणवीर फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के रोल में होंगे। आरोप है कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म में इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत किया ह।. पद्मावती का आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी से कोई रिश्ता नहीं था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *