भारत यात्रा से पहले बेटी इवांका ने पिता डोनाल्ड ट्रंप के साथ मनाई दिवाली, फिर ने दी बधाई
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने पहले पिता के साथ व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई और उसके बाद उन्होंने टि्वटर के जरिए दिवाली की बधाई दी। इवांका ट्रंप ने ट्वीट के जरिये लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह अगले महीने वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जेईएस 2017) में हिस्सा लेने के लिए भारत जाने को लेकर आशान्वित हैं। बधाई देते हुए इवांका ने लिखा है, ‘पूरी दुनिया के सभी हिन्दुओं, सिखों और जैनों को दिवाली की शुभकामनाएं। सभी को साल मुबारक। जीईएस 2017 के संबंध में भारत की यात्रा को लेकर आशान्वित हूं।’ बता दें, इवांका ने पिछले साल एक मंदिर में दिवाली मनाई थी।
इवांका के अलावा अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कई अन्य सांसदों ने भी भारतीय-अमेरिकियों और पूरे विश्व में रोशनी के इस त्यौहार को मनाने वाले लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। पेंस ने एक ट्वीट कर कहा, ‘दोस्तों और परिवार के साथ दिवाली मनाने वालों को शुभकामनाएं। ‘हम सभी शांति, समृद्धि और अंधकार पर प्रकाश की जीत के लिए प्रयास करें।’ भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने दिवाली को लेकर शुभेच्छा जाहिर करते हुए कहा, ‘रोशनी आपका मार्ग प्रशस्त करे।’ इसके अलावा कई अन्य सांसदों ने भी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। अमेरिका के शीर्ष उद्योगपतियों ने भी लोगों के प्रति शुभेच्छा जाहिर की। एप्पल के सीईओ टिम कूक ने एक ट्वीट में कहा, ‘दिवाली की शुभकामनाएं। प्रकाश के इस त्यौहार से सब में प्रेम, शांति और समृद्धि का प्रसार हो।’