वाघा बॉर्डर पर दिवाली, IND-PAK सैनिकों ने मिठाई देकर बांटी खुशी
देशभर में आज (19 अक्टूबर) हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार दिवाली बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉर्डर पर पहुंचे और भारतीय सेना के साथ समय बिताया। वहीं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कमांडेंट सुदीप और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पाकिस्तानी विंग कमांडर बिलाल के साथ त्योहार की खुशी को बांटा। वाघा बॉर्डर पर दोनों देशों की सेना के जवानों ने मिठाई बांटकर एक-दूसरे को त्योहार की बधाई दी। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले तीन सालों की तरह इस साल भी पीएम मोदी देश के जवानों के साथ त्योहार मनाने बॉर्डर पर पहुंचे। मोदी गुरुवार (19 अक्टूबर) को एलओसी से लगे जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि लोग परिवार के साथ दिवाली मनाते हैं लेकिन सेना के जवान ही उनका परिवार हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं पिछले 18 साल से दिवाली सीमा पर मनाता आया हूं। मैं सैनिकों के साथ वक्त गुजारता हूं तो मुझे नई ऊर्जा मिलती है। केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन का समाधान निकाला जिसमें हमें जवानों का भी साथ मिला।’
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर घाटी में साल 2014 में आई भीषण बाढ़ के बाद भी घाटी के लोगों के साथ ही दीवाली मनाई थी। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। मई 2014 में देश की सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी ने सियाचीन में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। 2015 में पीएम मोदी ने डोगराई वार मेमोरियल पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। पिछले साल दिवाली मनाने पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने चीन से सटे सीमा के पास आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।