पटाखा बैन पर बोलीं सोहा: दिवाली ही क्यों बाकी दिन भी लड़ें प्रदूषण से, लोग बोले- एक सही आवाज आई पटौदी से
अभिनेत्री सोहा अली खान ने दिवाली के दौरान प्रदूषण पर चल रही बहस पर कई अभिनेत्री से अलग राय दी है। सोहा अली खान ने दिल्ली में पटाखा बैन का जिक्र करते हुए कहा है कि क्या दिवाली के अलावा दूसरे दिनों में प्रदूषण के खिलाफ लड़ने में हमारा जोश बरकरार रहेगा। ‘रंग दे बसंती’ और खोया-खोया चांद जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली सोहा अली खान ने ट्वीट किया, ‘ क्या हमलोग प्रदूषण से लड़ने के लिए साल के दूसरे दिनों में भी उतना ही जोश दिखा सकते हैं जितना कि जोश हम दिवाली को दिखाते हैं।’ दिल्ली में गुरुवार को पटाखों की बिक्री पर बैन के बीच दिवाली मनाई गई। हालांकि बावजूद इसके लोगों ने पटाखे फोड़े और दिल्ली की आबो-हवा में कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिला। बता दें कि बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों जैसे श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट ने पटाखा बैन का समर्थन किया था और लोगों से प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की अपील की थी। लेकिन सोहा अली खान ने इस मुद्दे पर अलग राय दी है।
सोहा अली खान का ये ट्वीट सोशल मीडिया काफी लोकप्रिय हुआ है। दिल्ली में लोगों को टैक्सी मुहैया कराने वाली जाना मानी कंपनी ओला ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोहा के विचारों से सहमति जताई है और लिखा है कि प्रदूषण सिर्फ एक दिन की समस्या नहीं है इस पर बात करनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ‘चलिए अभिनेत्रियों के समूह में किसी के पास दिमाग तो है, थैंक्यू सोहा, अक्लमंद बात करने के लिए।’ एक यूजर ने लिखा, ‘आप सही कह रही हैं यह एक पाखंडी समाज है।’ अनुपम नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘एक सही आवाज आई पटौदी से।’ एक यूजर ने लिखा, ‘सोहा मैं खुद को हिन्दू मानता हूं लेकिन आप जैसे लोगों की वजह से कम्यूनल नहीं हो पाता हूं।’ एक यूजर ने सोहा को सलाह देते हुए लिखा है, ‘ क्या आप भी साल के बाकी दिनों में प्रदूषण से लड़ने को तैयार रहेंगी, क्या आप भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेंगी।’