‘राम मंदिर निर्माण का समय अब नजदीक, अगली दिवाली का जश्न भगवान राम के मंदिर में मनाएंगे’
अयोध्या में दिवाली समारोह में शामिल होने के बाद गुरुवार (19 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आस्थाई राम मंदिर पहुंचे। यहां विवादित स्थल पर उन्होंने पूजा-अर्चना की। आदित्य नाथ ने राम जन्मभूमि न्यास के चेयरमैन नृत्य गोपाल दास से भी मुलाकात की। इस दौरान गोपालदास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण का समय अब नजदीक है। और अगली दिवाली का जश्न राम मंदिर में भगवान राम के साथ मनाया जाएगा। हालांकि दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने चुप्पी साधे रखी। लेकिन उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग आरोप लगाते हैं कि आदित्य नाथ अपने परिवार के साथ दिवाली नहीं मनाते। लेकिन पूरा उत्तर प्रदेश समाज ही मेरा परिवार है। लेकिन वो लोग हमारे हर अच्छे काम पर टिप्पणी करते हैं जिन्हें कभी अच्छाई के बारे में कुछ सोचा ही नहीं। उन्होंने कोई अच्छा काम नहीं किया। उनके अंदर सकारात्मकता और क्रिएटीविटी की कमी है। तो ऐसे में हम उनसे अच्छी बातें और अच्छे काम की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।
गौरतलब है कि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी मानी रामदासजी छावनी पहुंचे जहां नृत्य गोपाल दास और सैकड़ों साधू ठहरे थे। मीडिया से बातचीत के बाद गोपाल दास ने कहां, ‘राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण बिल्कुल निकट आ गया है। इसलिए पहले से ही दिवाली मनाकर इसका स्वागत किया गया है। इसमें कोई शक नहीं की राम मंदिर निर्माण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कार्यकाल में शुरू होगा। और अगली दिवाली राम मंदिर में रामलला विराजमान हो, उसी रूप में मनाई जाएगी। राम मंदिर के लिए पत्थर की नक्काशी का काम तेजी से चल रहा है।’ जानकारी के लिए बता दें कि नृत्य गोपाल दास बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आरोपी हैं। जिनका लखनऊ की एक विशेष अदालत में ट्रायल चल रहा है।