कश्मीर: दो दिन में दो पीडीपी विधायकों के घर आतंकियों ने फेंके ग्रेनेड
कश्मीर में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेताओं पर आतंकी हमले कम नहीं हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में दो पीडीपी विधायकों के घर ग्रेनेड फेंके गए हैं। शुक्रवार को त्राल में पीडीपी विधायक मुश्ताक अहमद के घर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। हालांकि, इस हमले में किसी तरह का कोई हताहत होने की खबर नहीं है। ऐसे ही गुरुवार को शोपियां जिले में पीडीपी विधायक एजाज मीर के घर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था। इससे करीब दो सप्ताह पहले दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक पूर्व ग्राम प्रधान की आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। सरपंच को नजदीक से गोली मारी गई थी, जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई थी।
गुरुवार को शोपियां जिले के जियनापोरा क्षेत्र में विधायक एजाज मीर के घर आतंकियों ने ग्रेनेड फेका था। शुक्रवार की तरह इस हमले में भी कोई नुकसान नहीं हुआ था। पुलिस के मुताबिक विस्फोट के वक्त विधायक और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने बताया था कि दो आतंकी बाइक पर सवार होकर आए थे, उसके बाद उन्होंने पास में स्थित पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका था, लेकिन निशाना चूकने की वजह से वह विधायक के घर में जा गिरा।