Pro Kabaddi 2017 Live Score, तेलुगु टाइटंस vs बंगाल वॉरियर्स: रोमांचक मुकाबला 37-37 की बराबरी पर खत्म
Pro Kabaddi 2017 Live Score : तेलुगू टाइटंस ने अपने अच्छे प्रयास के दम पर प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में शुक्रवार को खेला गया अपना अंतिम मैच बंगाल के खिलाफ ड्रॉ करा लिया। श्री शिव छत्रपति खेल परिसर में खेला गया यह मैच दोनों टीमों के बीच 37-37 से बराबरी पर समाप्त हुआ और इसके साथ ही लीग में टाइटंस का सफर समाप्त हो गया। लीग का अपना अंतिम मैच खेल रही टाइटंस ने बंगाल के खिलाफ अच्छी कोशिश जारी रखते हुए बराबरी की टक्कर दी।
बंगाल ने टाइटंस को एक समय पर ऑल आउट करते हुए 15-10 की बढ़त बना ली थी, लेकिन कप्तान राहुल चौधरी ने निलेश सालुंके के साथ मिलकर बंगाल के डिफेंस पर वार करना जारी रखा। टाइटंस ने बंगाल को ऑल आउट कर पहले हाफ की समाप्ति तक अंकों का अंतर 17-20 कर लिया।
बंगाल की कोशिश राहुल को ज्यादा से ज्यादा देर तक मैट से बाहर रखने की थी, ताकि वह टाइटंस के डिफेंस को कमजोर कर उसे मात दे सके। इस क्रम में बंगाल ने अपने रेडर जांग कुन ली, दीपक नरवाल और हरफनमौला खिलाड़ी रण सिंह की अच्छी कोशिशों और कप्तान सुरजीत के मजबूत डिफेंस के दम पर राहुल को आउट किया।
बंगाल ने एक बार फिर टाइटंस को ऑल आउट किया और 31-28 की बढ़त ले ली। टाइटंस ने हालांकि, अंतिम पांच मिनट में सालुंके की सफल रेडिंग से बंगाल को ऑल आउट करते हुए 36-34 से बढ़त ले ली। दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर चल रही थी और इस क्रम में अंतिम दो मिनट के मैच में दोनों का स्कोर 37-37 से बराबरी पर आ गया।
जोन-ए में शीर्ष पर काबिज बंगाल के लिए अंतिम रेड मारने आए कप्तान को सफलता हासिल नहीं हुई और वह खाली हाथ लौट आए। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच यह मैच 37-37 से ड्रॉ हो गया।
Pro Kabaddi 2017 Live Score, Telugu Titans vs Bengal Warriors Updates :
–राहुल चौधरी मैच खत्म होने से 40 सेकेंड पहले रेड में उतरे, जिसमें वो जरा-सा भी खतरा नहीं ले रहे हैं। मैच की आखिरी रेड में बंगाल का रेडर भी प्वाइंट नहीं ले सका। मुकाबला 37-37 की बराबरी पर खत्म।
-डू ऑर डाई रेड में सुरजीत ने तेलुगु के रेडर को टैकल किया। यहां से फासला 1 अंक का। मगर जैंग कुन ली ने रेड में प्वाइंट लेकर टीम को 37-37 की बराबरी पर ला दिया है।
-मैच खत्म होने में 3 मिनट बाकी। तेलुगु टाइटंस के लिए निलेश सालुंके ने बोनस लिया। इस वक्त तेलुगु 3 प्वाइंट्स से लीड में है। इसी बीच बंगाल ने रिव्यू मांगा, जो नाकाम रहा। बंगाल 34, तेलुगु 37
-जैंग-कुन ली 36वें मिनट आउट हो चुके हैं। इसी बीच निलेश सालुंके ने विकास को आउट किया। बंगाल ऑलआउट के करीब। दोनों टीमें 33-33 की बराबरी पर हैं। मैच कांटे की टक्कर का चलता हुआ।
–मैच के 27वें मिनट तेलुगु टाइटंस ऑलआउट। बंगाल के पास 6 प्वाइंट्स की लीड है। राहुल चौधरी ने तेलुगु के लिए टो-टच के जरिए प्वाइंट बटोरा। बंगाल वॉरियर्स 31, तेलुगु टाइटंस 28
-जैंग कुन ली रेड में। तेलुगु के लिए सुपर टैकल ऑन मगर जैंग ने मोहसिन को टच किया। तेलुगु टाइटंस ऑलआउट के करीब। दीपक नरवाल रेड में सफल। दोनों टीमों को अंक। बंगाल 26, तेलुगु 21
-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। दीपक नरवाल पांच के डिफेंस में कोई प्वाइंट नहीं जुटा सके। पहले डेढ़ मिनट तक कोई भी टीम प्वाइंट नहीं ले सकी है। राहुल चौधरी ऑफ कोर्ट हैं। बंगाल वॉरियर्स ने इसी बीच निलेश सालुंके को दबोचा। तेलुगु 17, बंगाल 21
–निलेश सालुंके तेलुगु के लिए 4 प्वाइंट्स जुटा चुके हैं। पहले हाफ तक बंगाल के पास तीन प्वाइंट्स की लीड है, जिसके चलते पहले 20 मिनट तक इस टीम ने पूरी तरह से लीड बना रखी है। तेलुगु 17, बंगाल 20
-रण सिंह बंगाल के लिए महज 1 ही अंक जुटाया है। इसी बीच राहुल चौधरी ने रनिंग हैंड टच कि जरिए आउट किया। राहुल चौधरी अगली रा में टैकल और बंगाल ने ऑलआउट का खतरा टाल लिया है। बंगाल 17, तेलुगु 13
-सुरजीत ने तेलुगु के कप्तान राहुल चौधरी को ब्लॉक किया। इसी बीच दीपक नरवाल ने रेड में 2 प्वाइंट्स जुटाकर बंगाल की लीड को और मजबूत कर दिया है। बंगाल वॉरियर्स 14, तेलुगु टाइटंस 6
-तेलुगु टाइटंस ने मैच के साढ़े नौवें मिनट में रिव्यू लिया, जिसे रेफरी ने नकार दिया। इसी बीच फहाद रहीमी आउट और तेलुगु टाइटंस ऑलआउट। यहां से बंगाल के पास 5 प्वाइंट्स की लीड है। बंगाल 11, तेलुगु 6
-रविंदर ने जबरदस्त स्किल दिखाते हुए राइट कॉर्नर को टच किया। वहीं मोहसिन रेड में दबोच लिए गए। बंगाल का डिफेंस शानदार खेल दिखाता हुआ। बंगाल वॉरियर्स 5, तेलुगु टाइटंस 4
-पहले साढ़े तीन मिनट तक तेलुगु ने 2 प्वाइंट्स की लीड बना रखी है। जैंग कुन ली ने रेड में निलेश सालुंके का शिकार किया। राहुल चौधरी पांच के डिफेंस में मगर सेल्फ आउट। बंगाल 3, पुणे 3
–पहले मिनट तक कोई भी टीम खाता नहीं खोल सकी है। इसी बीच डू ऑर डाई रेड में राहुल चौधरी का शिकार रविंदर ने किया। बंगाल का खाता खुल चुका है। वहीं तेलुगु की ओर से डू ऑर डाई रेड में एलंकेश्वर ने तेवतिया को टच किया। तेलुगु 1, बंगाल 1
-दोनों टीमें कोर्ट पर पहुंच चुकी हैं। मैच अब से 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस के बीच इस मैच को लेकर बेहद उत्साह दिखाई दे रहा है। फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में भी कुछ रोचक देखने को मिलेगा।
-तेलुगु टाइटंस की टीम पर नजर डालें तो नीलेश सालुंके और राहुल चौधरी विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी करने का माद्दा रखते हैं। वहीं इस टीम को बंगाल को हल्के में बिल्कुल भी नहीं आंकना होगा।
-बंगाल वॉरियर्स मुकाबले में बेहद मजबूत नजर आ रहा है। वहीं टीम की ओर से जैंग कुन ली और मनिंदर सिंह विपक्षी टीम को चौंकाने वाला प्रदर्शन करते आ रहे हैं। बंगाल अगर टॉप पर बना रहता है तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच मिलेंगे।