भारतीय फैंस को झटका, वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को पछाड़ एबी डिविलियर्स ने किया टॉप पर कब्जा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। शुक्रवार को जारी आसीसी की ताजा रैंकिंग में कोहली पहले स्थान से फिसलते हुए दूसरे स्थान पर आ पहुंचे हैं। कोहली के अलावा, भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान फिसल गए हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी वनडे रैंकिंग में दो स्थान फिसलते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह एक स्थान फिसलते हुए छठे स्थान पर आ गए हैं।

बात दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान भी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का ‘आराम’ जारी रहेगा। वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव तथा मोहम्मद शमी को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की किवी टीम के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा रहे लोकेश राहुल को टीम से बाहर जाना पड़ा है। वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच में मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को पुणे और तीसरा वनडे 29 अक्टूबर को कानपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *