जीजा ने करवाई थी गायिका हर्षिता की हत्या: पुलिस
हरियाणवी गायिका और डांसर हर्षिता दहिया की हत्या चार लोगों ने की थी और उसकेजीजा कुख्यात गैंगस्टर दिनेश कराला के कहने पर उसकी हत्या की गई। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि कराला को पेशी के लिए झज्जर जेल ले लाया गया था। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश का खुलासा किया। कराला को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। शर्मा ने बताया कि आरोपी ने दहिया की हत्या करने वाले अपने चार सहयोगियों के नामों का खुलासा किया है। लेकिन इस समय उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि दिनेश कराला एक दुर्दांत गैंगस्टर है। उसके खिलाफ सोनीपत, जींद, झज्जर और दिल्ली के विभिन्न थानों में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पानीपत जिले के चमराड़ा में बुधवार को चार अज्ञात लोगों ने 22 वर्षीय दहिया की हत्या कर दी थी। वह एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के बाद लौट रही थी।
हषर््िाता की बहन लता ने कहा कि हत्या के पीछे उसके पति दिनेश बाकी का हाथ है। लता ने दावा किया कि दिनेश ने उसकी हत्या इसलिए करवाई कि वह हत्या के मामले में गवाह थी। गायिका के जीजा पर उसकी मां की हत्या के आरोप हैं। पुलिस ने बताया कि उसकी मां की 2014 में दिल्ली में हत्या कर दी गई थी और हर्षिता उस मामले में मुख्य गवाह थी। वह दिल्ली के नरेला इलाके में रहती थी।