राहुल गांधी के तंज पर स्मृति ईरानी का पलटवार, कहा-लगे रहो भाई
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया गया लगता है। स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष का ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘जमानत पर बाहर व्यक्ति कोर्ट का मजाक उड़ा रहा है। लगे रहो भाई गुजरात फिर भी हारोगे। साल मुबारक।’ दरअसल राहुल गांधी ने 20 अक्टूबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से जुड़ी खबर शेयर करते हुए लिखा था, ‘मित्रों, शाह-जादे के बारे में ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगा।’ गौरतलब कि पिछले कई महीनों से राहुल गांधी ट्विटर पर आक्रमक बने हुए हैं। उनके ट्विटर हैंडल ऑफिस ऑफ राहुल गांधी से केंद्र सरकार और अमित शाह के बेटे जय शाह के खिलाफ कई आक्रमक ट्वीट किए गए। सारा विवाद तब पैदा हुआ जब द वायर ने जय शाह की कमाई के स्रोत को लेकर खबर की। न्यूज के अनुसार जय शाह की कमाई में आश्चर्यजनक रूप से 16,000 गुना की बढ़ोतरी हो गई। आंकड़े एक साल के बताए गए। इसके बाद से राहुल गांधी केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाए हुए हैं।
दूसरी तरफ राहुल गांधी को स्मृति ईरानी के जवाब पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। विनीत लिखते हैं, ‘मैं राहुल गांधी का समर्थक नहीं हूं। लेकिन मीडिया जिस तरह से शाह-जादे के बारे में चुप हैं वो भी बड़ा दिलचस्प हैं।’ विनीत अन्य ट्वीट में लिखते हैं, ‘द वायर ही नहीं अमित शाह से सब डरते हैं। यहां तक चुनाव आयोग भी। यही वजह है जो अभी चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान भी नहीं किया।’ गुमनाम लिखते हैं, ‘अमित शाह ने गुजरात से अपराध खत्म किया है। कभी-कभी अच्छाई के लिए गुंडा बनना भी पड़ता है। रईस वाला सीन था। यहां की सब गंदगी एनकाउंटर करके खत्म की है। इसका मतलब ये नहीं है कि वो चोर हैं।’ शिल्पी पटेल लिखती हैं, ‘गुजरात में इस बार भाजपा हारेगी, वो बंपर हार होगी। जुमलेबाजी से तो अच्छा ही है।’