तमिल फिल्म के समर्थन में आए राहुल गांधी को मधुर भंडारकर ने घेरा, पूछा-मेरी फिल्म के वक्त कहां थे?
तमिल एक्शन ड्राम फिल्म ‘मेर्सल’ को लेकर इस वक्त काफी बहस चल रही है। तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म इस वक्त जहां कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं इसे विरोधों का भी सामना करना पड़ रहा है। फिल्म को जहां बीजेपी के विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं कांग्रेस फिल्म का समर्थन करते नजर आ रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फिल्म के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि फिल्म अभिव्यक्ति का जरिया होती है, लेकिन राहुल गांधी के लिए ये ट्वीट काफी भारी पड़ता दिखाई दे रहा है, क्योंकि फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने राहुल के ट्वीट पर सवालिया निशान लगा दिया है। मधुर ने कहा है कि जब उनकी फिल्म इंदु सरकार को लेकर विरोध हो रहा था तब राहुल कहां थे?
दरअसल राहुल गांधी ने मेर्सल के समर्थन में ट्वीट कर कहा, ‘मिस्टर मोदी सिनेमा तमिल संस्कृति और भाषा की एक गहरी अभिव्यक्ति है। मेर्सल में हस्तक्षेप करके तमिल के अभिमान को डिमोनिटाइज (demon-etise) करने की कोशिश मत कीजिए। मधुर भंडारकर ने इसी ट्वीट को लेकर राहुल गांधी को घेरते हुए ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी सर, मैं किसी भी फिल्म के ऊपर बैन लगाने के खिलाफ हूं, लेकिन जब आपके कार्यकर्ता मेरी फिल्म इंदु सरकार का विरोध कर रहे थे, तब मैंने आपसे समर्थन की उम्मीद की थी, लेकिन आपने चुप रहना ही सही समझा था।’