क्या खरीदे हुए हैं राहुल गांधी के पक्ष में किए गए रिट्वीट? टि्वटर पर छिड़ी जंग
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ऐसी आशंका जताने के बाद कि राहुल गांधी के ट्वीट्स पर किये गये रिट्वीट्स किसी एजेंसी की मदद से करवाये गये हैं। ट्विटर पर इस मुद्दे पर बहस छिड़ गयी है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या राहुल के लिए किये जा रहे रिट्वीट खरीदे हुए हैं। देखते ही देखते ट्विटर पर #RahulWaveInKazakh टॉप पर ट्रेंड करने लगा। कई बीजेपी समर्थक यूजर्स का कहना है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अपनी ट्विटर पर अपनी लोकप्रियता को बढ़ा चढ़ा कर दिखाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी के कई ट्वीट रूस, इंडोनेशिया और कजाकिस्तान में रिट्वीट हो रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करने वाले हैंडल फर्जी हैं और इनका भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एडवोकेट धवल ने लिखा, ‘गुजरात में लहर बनाने में नाकामयाब राहुल गांधी कजाकिस्तान में धूम मचा रहे हैं।’ हर्षल पुरोहित नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘राहुल गांधी अपने हसाने की कला से कजाक में अपने हजारों फैन बना लिये हैं।’ बीजेपी के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा, ‘राहुल गांधी को ताज पहनाने की हड़बड़ी में कांग्रेस ने उनके लिए रूस से कुछ प्यार खरीदा है।’ प्रीतीश ठाकरे ने लिखा, यहां भी राहुल गांधी ने घोटाला कर दिया।’ आकाश नाम के यूजर ने लिखा है, ‘राहुल गांधी भारत में कांग्रेस की हालत जानते हैं इसलिए अब कजाकिस्तान में तैयारी कर रहे हैं।’
बता दें कि हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पिछले कुछ सप्ताह में राहुल गांधी के ट्वीट सबसे ज्यादा रिट्वीट किये गये हैं। राहुल गांधी इस मोर्चे पर पीएम मोदी और अरविन्द केजरीवाल से भी आगे निकल चुके हैं। इस रिपोर्ट के एएनआई ने नयी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद बीजेपी नेताओं ने राहुल पर हमला बोला है। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि लगता है राहुल गांधी अब रूस में अपना झंड़ा बुलंद करने वाले हैं। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एएनआई के रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, ‘खेलों में इस डोपिंग करार दिया जाता।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘रुकिए रुकिए डोपिंग से आपको कुछ याद आया।’