If I was Rahul Gandhi I’d be rubbing my hands with glee.The planted stories, the coordinated attack all highlight how worried he has the BJP
ट्विटर पर राहुल गांधी पर ली जा रही है चुटकी, फॉलोवर व रिट्वीट की तरह वोट भी कजाकिस्तान से मंगवा लीजिए
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट के रीट्वीट होने पर भाजपा ने शनिवार को निशाना साधा जिसके बाद पूरे दिन ट्विटर पर राहुल गांधी ट्रोल होते रहे। आॅफिस आॅफ आरजी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है। सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी के ट्वीटों को रीट्वीट विदेश स्थित फर्जी एकांउटों से किया जाता है। उन्होंने ट्वीट किया ‘संभवत: आॅफिस आॅफ आरजी रूस, इंडोनेशिया अथवा कजाकिस्तान में चुनाव में सूपड़ा साफ करने की योजना बना रहा है? कजाक में राहुल की लहर।’ उन्होंने ट्वीट के साथ एक खबर टैग की। टैग की गई खबर के मुताबिक 15 अक्तूबर को आॅफिस आॅफ आरजी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट बाकी को रीट्वीट किया था जिसमें अमेरिकी पाकिस्तानी संबंधों की सराहना की गई थी।.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, ‘मोदीजी, जल्दी करिए, ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप एक और झप्पी चाहते हैं।’ यह ट्वीट जल्द ही 20 हजार बार रीट्वीट किया गया। इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि सोशल मीडिया पूरे विश्व को जोड़ता है और रूस, कजाकस्तान और इंडोनेशिया से होने वाले रीट्वीट को अचरज के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने टीवी चैनलों से कहा, ‘वे (भाजपा) राहुल गांधी और उसकी लोकप्रियता से घबराए हुए हैं।’ अन्य कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि किसी ट्वीट को कितनी बार रीट्वीट किया गया। महत्वपूर्ण वे मुद्दे हैं जो राहुल गांधी अपने ट्वीटों के जरिये उजागर कर रहे हैं।
I just checked RTs of @OfficeOfRG, his tweets are Rted by bots from Sri Lanka, Kazakhstan, Spain & Russia. Ab Cong ka haath videshiyon ke saath. ✋
उन्होंने कहा, ‘भाजपा जवाब नहीं दे रही है…चौकीदार कहां है। वह उस कंपनी के कारोबार के बारे में कुछ क्यों नहीं बोल रहे कि शहजादे के स्वामित्व वाली कंपनी का कारोबार एक वर्ष में 16 हजार गुना कैसे बढ़ गया। वे जवाब क्यों नहीं दे रहे। वे उनके (राहुल के) द्वारा किसानों के बारे में उठाए सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहे।’ सिंह एक वेब पोर्टल की उस खबर का उल्लेख कर रहे थे, जिसमें भाजपा प्रमुख अमित शाह के पुत्र जय शाह के स्वामित्व वाली कंपनी का कारोबार पार्टी के केंद्र में सत्ता में आने के बाद वर्ष 2014 में बहुत बढ़ गया। जय शाह ने इस खबर के लिए पोर्टल ‘द वायर’ के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया है।
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने रीट्वीट किया, ‘खेल में यह डोपिंग के तहत आएगा..अरे जरा रुकिए। क्या डोप से आपको कुछ याद आ रहा है।’ भाजपा के आइटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने टीवी समाचार चैनल से सवाल किया कि कांग्रेस को राहुल गांधी के लिए समर्थन ‘खरीदना’ क्यों पड़ रहा है। स्मृति ईरानी ने राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर सहित अन्य लोगों के ट्वीट को रीट्वीट किया। चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, ‘हताशा भरे समय में हताशापूर्ण उपायों की जरूरत पड़ती है।’
In sports, this would come under ‘Doping’…. hey wait!
Who says money can’t buy you love?!!