लंबी बीमारी के बाद रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन, डायरेक्ट की थी बेटी की फिल्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुर्खजी के पिता और फिल्म मेकर राम मुखर्जी का रविवार सुबह 4 बजे मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि रानी मुर्खजी के पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे। राम मुखर्जी इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर रह चुके थे। उनके पिता रवीन्द्र मोहन मुखर्जी हिमालया स्टूडियो के फाउंडर्स में से एक थे और रवीन्द्र मोहन मशहूर डायरेक्टर शशिधर मुखर्जी के भाई थे।
बताते चलें, राम मुखर्जी ने अपनी बेटी रानी मुर्खजी की बंगाली डेब्यू फिल्म ‘बियेर फुल’ को डायरेक्ट किया था। 1997 में रानी मुखर्जी की ‘राजा की आएगी बारात’ आई जिससे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। आपको ये भी बता दें, राम मुखर्जी की पत्नी और रानी मुखर्जी की मां कृष्णा एक प्लेबैक सिंगर हैं। वहीं रानी के भाई राजा एक्टर और डायरेक्टर हैं।