तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को दी खुली चुनौती, कहा- अपनी पत्नी से कहिये मेरी मां के साथ कर ले छठ पूजा में कंपीटिशन
बिहार की राजनीति में एक बार फिर दो धुरों के बीच जंग छिड दिखाई दे रही है, इस बार यह जंग छठ पूजा को लेकर हो रही है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच छठ पूजा को लेकर ट्विटर वॉर शुरू हो गया है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी ने सुशील मोदी को उनकी पत्नी और अपनी मां राबड़ी देवी के बीच छठ पूजा को लेकर प्रतियोगिता कराने की खुली चुनौती दी है। तेजस्वी ने कहा है कि देखते हैं कौन कितने समय तक और कितनी कठिन पूजा कर सकता है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सुनो, मर्द हो और धर्मी भी हो तो चुनौती स्वीकार करो। गंगा माता में एक तरफ मेरी मां व्रती रखकर छठ पूजा करेंगी और उनके बगल में आपकी धर्मपत्नी ‘जेसी जॉर्ज’। देखते हैं कौन कितने लंबे समय तक और कितनी कठिन पूजा करेंगी? औकात पता चल जाएगी?’ तेजस्वी ने सुशील मोदी के द्वारा किए गए एक ट्वीट के जवाब में उन्हें खुली चुनौती दी है।
दरअसल सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार पर हमला बोला था और राबड़ी देवी के छठ करने पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था, ‘करोड़ों रुपए के माल, मिट्टी और जमीन घोटाले में फंसने पर जिनके बेटे ने तंत्र-मंत्र और वास्तुदोष निवारण के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए, उनकी माताश्री राबड़ी देवी अब संकट से मुक्ति पाने के लिए छठ करने की दुविधा में हैं। लोग भूल जाते हैं कि पाप की कमाई से कोई पूजा कभी सफल नहीं होती।’
हालांकि सुशील मोदी के इस ट्वीट को लेकर लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की और कहा कि छट के नाम पर राजनीति करना गलत है। केवल सुशील मोदी ही नहीं बल्कि तेजस्वी द्वारा जेसी जॉर्ज को बीच में लाने पर भी सोशल मीडिया के एक धड़े ने आपत्ति जताई है। लोगों ने कहा, ‘राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप ठीक है पर किसी की आस्था को बीच मे लाना ठीक है क्या। अब तेजस्वी ने भी उनकी पत्नी को घसीट दिया। मतलब हद है।’
राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप ठीक है पर किसी की आस्था को बीच मे लाना ठीक है क्या । अब तेजस्वी ने भी उनकी पत्नी को घसीट दिया। मतलब हद है