महिला की गोली मारकर हत्या, परिजनों का आरोप- अस्पताल ने पुलिस के आने से पहले इलाज से किया मना
रोहिणी इलाके में पति और बच्चे के साथ गुरुद्वारे से लौट रही एक महिला की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिंग रोड पर हुई गोलीबारी में महिला का दो साल का बेटा और पति बाल-बाल बच गया। शुरुआती जांच में वारदात के पीछे लाखों के कर्ज और मोटे ब्याज की कहानी सामने आ रही है। जिसकी वसूली की कोशिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित के परिजनों का कहना है कि हमलावर पूरे परिवार को मारना चाह रहा था पर बच्चे और पिता बाल-बाल बच गए। रोहिणी सेक्टर-15 में 30 साल की प्रिया अपने पति पंकज मेहरा और दो साल के बेटे के साथ रहती थी। मेहरा पहाड़गंज में व्यापार करते हैं और पहाड़गंज में किंग बार नाम के रेस्टोरेंट के मालिक हैं।
बुधवार सुबह प्रिया पति और बच्चे के साथ नानक प्याऊ गुरुद्वारे से घर की तरफ लौट रही थी। सुबह चार बजे जैसे ही उनकी कार रोहिणी जेल के पास रिंग रोड पर पहुंची एक कार ने उन्हें ओवरटेक करके रोका। कार में दो युवक सवार थे। उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। प्रिया और पंकज कुछ समझते इससे पहले हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर प्रिया को लहुलूहान कर दिया। एक गोली उसकी गर्दन में लगी। पति और बच्चा बाल-बाल बच गए। हमलावरों के फरार होने पर पंकज खून से लथपथ पत्नी को लेकर नजदीक के सरोज अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही महिला के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे और यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में महिला को समय रहते इलाज नहीं मिला। परिवार के मुताबिक डॉक्टरों ने कहा कि जब तक पुलिस नहीं आती तब तक इलाज नहीं होगा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस को सूचना देने पर पुलिस इस पूरे मामले में एक थाने से दूसरे थाने का मामला बताकर कार्रवाई करने में देरी करती रही।