अमिताभ की बढ़ीं मुश्किलें, घर में अवैध निर्माण पर बीएमसी ने भेजा नोटिस

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों मुश्किलों में घिर गए हैं। बृहनमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उन्हें महाराष्ट्र रीजनल एंड टाउन प्लानिंग (एमआरटीपी) के तहत कथित रूप से अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है। डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के अनुसार नोटिस गोरेगांव में उनके नए बंगले को लेकर जारी किया गया है। क्योंकि बंगले की जमीन का एक हिस्सा सड़क चौड़ी करने के लिए सरेंडर करनी होगा। अधिकारियों के अनुसार निर्माणधीन बंगले से ISKCON मंदिर की तरफ लगने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए बीएमसी बंगले के परिसर का एक हिस्सा लेगी और 40 फीट चौड़ी सड़क को 60 फीट करेगी। अमिताभ सहित कई लोगों को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों के अनुसार ‘प्रतीक्षा’ अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन और उनके भाई अजिताभ बच्चन के नाम पर है। अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में जमीन और बंगले के मालिकों के नाम अधिग्रहण

BMC इस इलाके में सीमेंट रोड बना रही है। इस काम का पहला चरण उत्पल शांघवी स्कूल के पास पूरा हो गया है। दूसरे चरण में, BMC ने PVR प्रीमियप के पास शुरुआती काम शुरू कर दिया और फिलहाल ट्रैफिक पुलिस से NOC मिलने का इंतजार कर रही है। एक बार मंजूरी मिल जाए, तो BMC काम का आखिरी चरण शुरू करना चाहती है जिसके लिए उन्हें प्रतीक्षा के एक हिस्से की भी जरूरत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *