औचक निरीक्षण पर फ्रेंच राष्ट्रपति अचानक गांजा सूंघने लगे, वायरल हुआ वीडियो
फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने गुयाना के औचक दौरे के दौरान वहां गांजे की कश को पहचान लिया और मजाक करते हुए कहा, ‘मेरे पास अभी भी नाक है।’ शुक्रवार को दक्षिण अमेरीका के उत्तरी छोर पर स्थित फ्रेंच गुयाना के औचक दौरे पर गए राष्ट्रपति मैक्रों ने वहां के लोगों के द्वारा ली जा रही गांजे की कश को सूंघ कर ही पहचान लिया। उनका ये वीडियो इस वक्त खासा वायरल हो रहा है। वीडियो मैक्रों के फेसबुक अकाउंट के द्वारा पोस्ट किया गया है।
इतना ही नहीं मैक्रों ने गुयाना के लोगों के साथ फोटो खींचाते वक्त मजाक करते हुए कहा, ‘तो यहां पर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो केवल सिगरेट का सेवन ही नहीं करते, लेकिन ये सब तुम्हारे स्कूल वर्क में तुम्हारे काम नहीं आने वाला।’ उन्होंने गांजा पीने वाले लोगों को समझाते हुए यह भी कहा कि आपको अपने से छोटे लोगों को यह बताना चाहिए कि इन सब चीजों का सेवन स्कूल में काम नहीं आने वाला।
LIVE | Avec les habitants de la Crique à Cayenne.
Posted by Emmanuel Macron on Friday, October 27, 2017
मैक्रों शुक्रवार और शनिवार के लिए दो दिन के गुयाना दौरे पर थे। ब्राजील की बॉर्डर से लगे फ्रेंच गुयाना का यह दौरा शनिवार की रात को खत्म हुआ। बता दें कि शुक्रवार के दिन जब फ्रेंच राष्ट्रपति गुयाना पहुंचे थे, तब वहां उन्हें कुछ लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। गुयाना के लोगों का कहना है कि फ्रांस की सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। गुयाना के स्थानीय निवासियों का कहना है कि वहां 23 फीसदी बेरोजगारी है। फ्रांस की तुलना में गुयाना में परेशानियां काफी ज्यादा है। अप्रवास की परेशानी भी काफी ज्यादा है, सड़कों की हालत भी सही नहीं है और आधारभूत सुविधाओं की भी कमी है। बता दें कि फ्रेंच गुयाना दक्षिण अमेरीका के उत्तरी छोर पर स्थित फ्रांस का ही क्षेत्र है। इसकी बॉर्डर ब्राजील से लगी हुई हैं।