कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए मंत्रीजी ने राहुल गांधी पर कसा तंज- असम के मुद्दे डिस्‍कस करने गया था, आप कुत्‍ते को बिस्किट खिलाते रहे

असम चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेसी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी के कुत्ते वाले वीडियो को रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सर मुझसे बेहतर आपको और कौन जानता है। असम मुद्दे पर आपसे बातचीत करने गया था लेकिन आप कुत्ते को बिस्किट खिलाते रहे।’

दरअसल राहुल गांधी ने विरोधियों के आरोपों का जवाब देने के लिए ट्विटर पर अपने पेट डॉग का एक वीडियो शेयर किया है। इस ट्वीट में राहुल उन आरोपों पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं जिनमें कहा जाता है कि उनका ट्विटर अकाउंट वो खुद हैंडल नहीं करते। राहुल अपना ट्वीट खुद हैंडल करते हैं, इस बात को रोचकता के साथ दिखाने के लिए यह ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में राहुल गांधी की आवाज भी सुनी जा सकती है, जिसमें वह अपने पालतू डॉगी को पुचकारते हुए नमस्ते करने के लिए कह रहे हैं।

गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेसी नेता हेमंत पहले भी कांग्रेस पर हमला बोलते रहे हैं। पहले एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा था कि उनको कांग्रेस छोड़ने के पीछे कोई मलाल नहीं है। दो साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शर्मा ने कहा कि उनके इस फैसले के पीछे राहुल गांधी का नेतृत्व था। उन्होंने कहा कि भाजपा में आपसे कभी कोई यह नहीं पूछेगा कि आपका पिता कौन है। क्या कांग्रेस में कभी कोई नरेंद्र मोदी या अमित शाह जैसा नेता अगुवा बन सकता है। कम से कम एक हजार साल तक तो नहीं। वहीं रोहिंग्या शरणार्थियों के मुद्दे पर हेमंत बिस्वा ने केंद्र सरकार के रुख का समर्थन करते हुए कहा था कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं वो सभी अवैध प्रवासी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस आलाकमान से निराश होकर हेमंत बिश्वा साल 2015 में भाजपा में शामिल हो गए थे और 2016 में हुए असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्हीं की मदद से ही भाजपा असम के अलावा उत्तर पूर्व के दो और राज्य अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी सरकार बनाने में कामयाब हो पाई थी।

वहीं राहुल गांधी पर तंज कसने वाले इस ट्वीट में ट्विटर यूजर्स ने भी कमेंट किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *