‘विमान में हाईजैकर्स हैं, दिल्‍ली नहीं सीधे पीओके लेकर जाना’, टॉयलेट में पर्चा मिलने के बाद डायवर्ट हुई फ्लाइट

जेट एयरवेज की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट को ‘सुरक्षा कारणों’ से हुए अहमदाबाद डाइवर्ट कर दिया गया। मुंबई से रात को 2.55 बजे उड़ान भरने वाली 9W339 फ्लाइट के टॉयलेट में क्रू मेंबर्स को एक ‘हाईजैक की धमकी’ वाला एक नोट मिला था, जिसमें यह भी लिखा था कि विमान के अंदर विस्फोटक भी हैं। टॉयलेट में मिले नोट में लिखा था, ‘9W339 विमान को हाईजैकर्स द्वारा कवर कर लिया गया है। इसकी लैंडिंग नहीं होनी चाहिए और इसे सीधे पीओके ले जाना चाहिए। इसे मजाक समझने की भूल मत करना। विमान में विस्फोटक है, अगर विमान दिल्ली में लैंड करता है तो विस्फोट हो जाएगा, अल्लाह महान है।’

नोट के बारे में जैसे ही क्रू मेंबर्स ने पायलेट को जानकारी दी विमान को डायवर्ट कर दिया गया। विमान को सुबह 3.50 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट में लैंड कराया गया, सभी यात्रियों को विमान में से 4.25 बजे तक निकाला गया। जेट एयरवेज ने जानकारी दी कि विमान को बिना कोई अप्रिय घटना हुए अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया।

सीएनएन-न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक एयर होस्टेस को ‘हाईजैक की धमकी और विस्फोटक पदार्थ’ होने का नोट विमान के टॉयलेट में मिला था। एयर होस्टेस ने प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए इस बात की जानकारी सबसे पहले विमान के पायलेट को दी, जिसके बाद पायलेट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से बात की और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अहमदाबाद में सभी 115 यात्रियों को और 7 क्रू मेंबर्स को विमान से बाहर निकाला गया और विमान की जांच की गई। जेट एयरवेज की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हम इस मामले की जांच करने वाली सिक्योरिटी एजेंसियों को पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हैं। अभी फिलहाल इस स्थिति में कुछ कहा नहीं जा सकता।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *